मनोरंजन

Dia mirza second wedding anniversary shares special message for hubby vaibhav rekhi along with unseen video


नई दिल्ली-  बॉलीवुड एक्ट्रेस दिया मिर्जा (Dia Mirza) की शादी को आज दो साल पूरे हो चुके हैं. इस एक्ट्रेस ने साल 2021 में बिजनस मैन वैभव रेखी के साथ सात फेरे लिए थे. अपनी शादी की दूसरी सालगिरह के मौके पर इस एक्ट्रेस ने अपने पति को बेहद खास अंदाज में एनिवर्सरी विश की है. साथ ही इस एक्ट्रेस ने अपनी शादी का एक अनदेखा वीडियो भी शेयर किया है. ये वीडियो शेयर करते हुए दिया मिर्जा ने अपने पति वैभव रेखी पर खूब प्यार लुटाया है. 

इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए इस वीडियो में वैभव रेखी एक्ट्रेस की मांग में सिंदूर भरते नजर आ रहे हैं. साथ ही ये दोनों सात वचन लेते भी दिख रहे हैं. शादी के इस वीडियो को शेयर करते हुए दिया मिर्जा कैप्शन में लिखती हैं, “हैप्पी एनिवर्सरी हस्बैंड. मुझे अबतक का सबसे अच्छा गिफ्ट-ढेर सारा प्यार और हमारे दो प्यारे बच्चे देने के लिए शुक्रिया.”

इस एक्ट्रेस ने कैप्शन में एक प्यार भरा शेर भी लिखा है. दिया लिखती हैं, “सितारों के आगे जहां और भी है; हमारे इश्क में इम्तिहान और भी हैं. अभी तो नापी है मुट्ठी भर जमीन; आगे आसमान और भी है…”.

Tags: Dia Mirza, Entertainment news.


#Dia #mirza #wedding #anniversary #shares #special #message #hubby #vaibhav #rekhi #unseen #video

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button