Dhirendra Shashtri Exclusive Interview : Rubika Liyaquat का बागेश्वर बाबा के साध धमाकेदार इंटरव्यू

<div id="title" class="style-scope ytd-watch-metadata">
<p><strong>Dhirendra Shastri Exclusive Interview:</strong> बागेश्वर धाम के महाराज पंडित धीरेंद्र शास्त्री (Dhirendra Shastri) की चर्चा देशभर में हो रही है. कोई इन्हें चमत्कारी बाबा के तौर पर देखता है तो कोई उन्हे अंधविश्वास फैलाने वाला बताता है. भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित करने की बात बार-बार कहने वाले धीरेंद्रे शास्त्री ने ABP न्यूज से खुलकर बातचीत की है. ABP न्यूज से बात कर धीरेंद्र शास्त्री ने….</p>
<p>धीरेंद्र शास्त्री ने खुले शब्दों में अपनी बात को रखते हुए कहा, मेरा कोई स्वार्थ नहीं है. सनातन का हित है और हम पर, भारत के हर शख्स पर बालाजी की कृपा है. हिंदू राष्ट्र मेरा प्लान है और उसके बाद "अखंड भारत." यहां उन्होंने अखंड भारत का अर्थ समझाते हुए कहा, वो भारत जो पहले था. पाकिस्तान का जिक्र करते हुए बोले, पाकिस्तान को भारत में मिलाएंगे. पाकिस्तान के लोगों के लिए वो एक मुसलमान देश है लेकिन दुनिया का हर व्यक्ति अगर अपने दिल पर हाथ रखकर सच बोले तो उसके दिल में, दिमाग में, रगों में राम कृष्ण का ही खून बह रहा है.</p>
</div>
<div id="top-row" class="style-scope ytd-watch-metadata">
<p id="owner" class="item style-scope ytd-watch-metadata"> </p>
</div>
<p> </p>
#Dhirendra #Shashtri #Exclusive #Interview #Rubika #Liyaquat #क #बगशवर #बब #क #सध #धमकदर #इटरवय