मनोरंजन

Dhanush shaves his head along with both son at tirupati temple | Dhanush ने बेटों के साथ मुंडवाए बाल, फैंस पूछ रहे वजह!


Dhanush- India TV Hindi

Image Source : TWITTER
धनुष।

साउथ सुपरस्टार धनुष अपनी एक्टिंग और लुक्स से हमेशा लोगों का दिल जीत लेते हैं। उन्होंने हमेशा अपने दमदार रोल से लोगों को चौंकाया है। यही वजह है कि धनुष हॉलीवुड में अपनी पहली फिल्म करते ही दुनिया भर में मशहूर हो गए। लेकिन अब जो वीडियो और तस्वीरें सामने आई हैं, वो लोगों को हैरान कर रही है। फैंस का लुक पूरी तरह बदला नजर आ रहा है। लोगों को समझ नहीं आ रहा कि आखिर क्यों धनुष ने अपने और बेटों के बाल मुंडवा दिए हैं।  

तिरुपति के दर्शन करने पहुंचे थे धनुष 

दरअसल, धनुष अपने बच्चों यात्रा-लिंगा और माता-पिता कस्तुरी राजा और विजयलक्ष्मी के साथ तिरुपति मंदिर पहुंचे थे। इस दौरान उनका बाल्ड लुक दिखा। उनके साथ ही उनके बेटे के बाल शेव्ड थे। ऐसा उन्होंने मंदिर की मान्यता के अनुसार किया है। तिरुपति में ऐसी मान्यता है कि लोग मनोकामना पूरी होने के बाद बाल मुंडवाते हैं। धनुष ने मंदिर में सुबह दर्शन किए और वहीं अपने दाढ़ी और बाल शेव कराए।  उनकी ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। इन तस्वीरों में वो रुद्राक्ष माला, मास्क और कैप पहने भी नजर आ रहे हैं। 

सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीर
सोशल मीडिया पर लोग दावा कर रहे हैं कि एक्टर अपनी अपकमिंग फिल्म में इसी लुक में नजर आएंगे। रिपोर्ट्स की मानें तो धनुष जल्द ही फिल्म ’डी50’ में नजर आएंगे और इसी फिल्म के लिए धनुष ने यह नया लुक लिया है। फिल्म को अरुण मातेश्वरन ने निर्देशित किया है। धनुष के साथ फिल्म में कन्नड़ एक्टर शिव राजकुमार और तमिल स्टार सुदीप किशन भी अहम किरदार निभा रहे हैं। फिल्म में प्रियंका अरुल मोहन लीड रोल में हैं। फिल्म की रिलीज डेट अब तक सामने नहीं आई है। 

पहले भी वायरल हुआ था लुक
बता दें, इससे पहले धनुष का बढ़ी दाढ़ी वाला लुक काफी वायरल हुआ था, जिसे देखने के बाद लोगों ने उनकी तुलना केजीएफ स्टार यश और बाबा रामदेव से कर दी थी। 

इस फिल्म के लिए मिला था अवॉर्ड
आपको बता दें कि धनुष का असली नाम वेंकेटश प्रभु कस्तूरी राजा है। उन्हें फिल्म ‘आदुकलम’ के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार भी मिल चुका है। धनुष को साल 2019 में आयी तमिल फिल्म ‘असुरन’ के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के लिए 67वां राष्ट्रिय फिल्म पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। 

ये भी पढ़ें: ‘सत्या’ की रिलीज के 25 साल बाद उर्मिला मातोंडकर को आया गुस्सा, बोलीं- इस बारे में न ही बात हो तो…!

आखिर हनीमून पर पहुंच ही गए सनी देओल के लाडले बेटा-बहू, केनया के जंगलों में शेरों के साथ कर रहे एडवेंचर

Latest Bollywood News


#Dhanush #shaves #son #tirupati #temple #Dhanush #न #बट #क #सथ #मडवए #बल #फस #पछ #रह #वजह

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button