Dev Anand lookalike Kishore Bhanushali sold newspapers worked with Aamir Khan in Dil Movie Tv shows like Bhabi Ji Ghar Par Hai – बोरियां बेच किया गुजारा, 200 फिल्मों में किया काम, हमशक्ल से जब बोले देव आनंद

नई दिल्ली: किशोर भानुशाली (Kishore Bhanushali) जब 10 साल के थे, तब उनके दोस्त ने बताया था कि उनकी शक्ल देव आनंद से मिलती है. वे यह जांचने के लिए फिल्म ‘ये गुलिस्तां हमारा’ थियेटर देखने पहुंचे, तो हैरान रह गए. वे देव आनंद के फैन बन गए और उनके स्टाइल को कॉपी करना शुरू कर दिया. वे तब से लेकर आज तक, उनकी नकल उतारते आ रहे हैं.
किशोर भानुशाली ने 200 के लगभग फिल्मों में आमिर खान, सलमान खान, धर्मेंद्र, अक्षय कुमार सरीखे बड़े सितारों के साथ काम किया है. दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के अनुसार, देव आनंद ने जब फिल्म ‘दिल’ में किशोर का काम देखा, तो उन्हें अपने दफ्तर मिलने के लिए कहा. जब वे पहुंचे, तो एक्टर ने पूछा, ‘आप कितनी फिल्मों में काम कर रहे हैं?’ किशोर का जवाब था, ’10 से 12 फिल्में.’ इस पर देव आनंद ने कहा, ‘अब मुझे आपकी नकल उतारनी होगी, आपके पास मुझसे ज्यादा मूवीज हैं.’ हालांकि उन्होंने यह बात मजाक में कही थीं, पर देव आनंद ने किशोर से साथ काम करने का वादा किया था, जो कभी पूरा नहीं हो पाया.

किशोर भानुशाली ‘दिल’ फिल्म में काम करके मशहूर हुए. (फोटो साभार: Instagram@rjakshaay_)
किशोर ने एक बातचीत में बताया कि उन्हें फिल्मों का शौक बचपन से है. वे फिल्म देखने के लिए पैसा इकट्ठा कर सकें, इसलिए अखबार बेचा करते थे. जब टिकट के दाम के बराबर जब पैसे इकट्ठा हो जाते, तो फिल्म देखने जाते. जब ऐसा नहीं हो पाता, तो पोस्टर देखकर ही मन भर लेते. उन्हें बॉलीवुड में बड़ी मुश्किल से काम मिला. उनके पिता टाट की बोरियां बेचा करते थे. वे 12-13 साल की छोटी उम्र से ही इस काम में जुट गए, पर मन एक्टिंग में रम चुका था.
किशोर पढ़ाई के साथ-साथ ऐसे शोज करने लगे, जहां उन्हें देव आनंद के गानों पर परफॉर्म करना पड़ता. वे अपने स्टाइल से लोगों को खूब एंटरटेन करते, पर काम देने को कोई राजी नहीं था. बोरियां बेचने के काम के चलते लोग उनका मजाक उड़ाते. वे कहते हैं, ‘मैंने पूरी-पूरी रात शोज किए. लोग पैसे फेंकते थे, पर मुझे एक्टिंग की चाह थी, पैसों की नहीं.’ किशोर भानुशाली ने ‘हम हैं खलनायक’, ‘जय मां करवाचौथ’ और ‘रामगढ़ की शोले’ जैसी फिल्मों में लीड रोल निभाए हैं. उन्होंने बाद में फिल्मों के साथ-साथ ‘भाभीजी घर पर हैं’ जैसे टीवी शोज में भी खूब काम किया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Dev Anand
FIRST PUBLISHED : February 17, 2023, 20:41 IST
#Dev #Anand #lookalike #Kishore #Bhanushali #sold #newspapers #worked #Aamir #Khan #Dil #Movie #shows #Bhabi #Ghar #Par #Hai #बरय #बच #कय #गजर #फलम #म #कय #कम #हमशकल #स #जब #बल #दव #आनद