बिज़नेस

Demat Accounts Number Crosses 110 Million 2.2 Million Accounts Opened In Januray 2023


Demat Accounts: जनवरी 2023 में भले ही शेयर बाजार ( Share Market) में भारी उतार-छढ़ाव देखने को मिला हो. लेकिन बाजार में निवेश करने की चाहत रखने वाले निवेशकों का जोश ठंडा नहीं पड़ा है. जनवरी 2023 में कुल 22 लाख नए निवेशकों ने शेयर बाजार में निवेश करने के लिए डिमैट खाता ( Demat Accounts) खुलवाये हैं जिसके बाद देश में डिमैट खाताधारकों की संख्या बढ़कर 11 करोड़ के पार जा पहुंची है. 

सीडीएसएल (CDSL) और एनएसडीएल  (NSDL) की ओर से उपलब्ध कराये गए डाटा के मुताबिक देश में कुल डिमैट खाताधारकों की संख्या बढ़कर 110 मिलियन यानि 11 करोड़ से ज्यादा हो गई है. डाटा के मुताबिक केवल नए वर्ष 2023 के पहले महीने जनवरी में 22 लाख नए डिमैट खाते खुले हैं जो अगस्त 2022 के बाद सबसे ज्यादा है. हालांकि जनवरी 2022 के मुकाबले ये कम है जब 34 लाख लोगों ने एक ही महीने में डिमैट खाते खुलवाये थे जो बीते एक साल में सर्वाधिक है. 

हालांकि ये भी माना जा रहा है कि अडानी इंटरप्राइजेज के एफपीओ ( Adani Enterprises FPO) में आवेदन करने की हसरत पाले लोगों ने डिमैट खाते खुलवाये लेकिन ये अलग बात है कि हिंडनबर्ग के अडानी समूह के खिलाफ जारी रिसर्च रिपोर्ट के बाद कंपनी को 20,000 करोड़ रुपये का अपना एफपीओ वापस लेना पड़ा था क्योंकि अडानी इंटरप्राइजेज के शेयर का प्राइस एफपीओ प्राइस लेवल से काफी नीचे जा फिसला था.    

आपको बता दें शेयर बाजार में ट्रेडिंग करने के लिए डिमैट खाते का होना बेहद जरुरी है. शेयर बाजार ने कोरोना काल के दौरान और उसके बाद नई ऊंचाईयों को छूआ और निवेशकों ने इस अवधि जमकर पैसे बनाये हैं. लेकिन ज्यादातर लोग इस तेजी को भूनाने में पीछे रह गए. आने वाले दिनों में शेयर बाजार के नई ऊंचाईयों के छूने की भविष्यवाणी की जा रही है ऐसे मे निवेशक पीछे नहीं रहना चाहते हैं इसलिए डिमैट खाता खुलवाने की होड़ मची है. 

paisa reels

यह भी पढ़ें 

New Tax Regime: सालाना 7 से 7.29 लाख रुपये कमाने वालों की मुश्किल, नए इनकम टैक्स रिजिम में नहीं मिलेगा टैक्स छूट का लाभ!

#Demat #Accounts #Number #Crosses #Million #Million #Accounts #Opened #Januray

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button