भारत

Delhi University Proctor Rajni Abbi Said Rahul Gandhi Had Not Taken Any Permission For DU Hostel Visit | Rahul Gandhi DU Visit: राहुल गांधी के DU हॉस्टल के दौरे पर दिल्ली यूनिवर्सिटी ने जताई आपत्ति, कहा


Rahul Gandhi DU Visit: दिल्ली यूनिवर्सिटी ने पूर्व सांसद और कांग्रेस नेता राहुल गांधी के यूनिवर्सिटी के पुरुष छात्रावास में जाने पर आपत्ति जताते हुए इसे अनधिकृत बताया. डीयू ने शनिवार (6 मई) को कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के एक छात्रावास में अचानक और अनधिकृत दौरे से सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंता पैदा हुई और विश्वविद्यालय के अधिकारी यह सुनिश्चित करेंगे कि ऐसी घटनाएं दोबारा न हों. 

डीयू की प्रॉक्टर रजनी अब्बी ने आरोप लगाया कि पूर्व सांसद ने यात्रा के लिए कोई अनुमति नहीं ली थी और उनके इस दौरे से छात्रों को परेशानी हुई और उन्हें खाना भी नहीं मिल पाया. राहुल गांधी ने शुक्रवार को स्नातकोत्तर छात्रावास का दौरा किया था. कांग्रेस नेता ने छात्रों से बातचीत की और उनके साथ भोजन किया था.

“छात्रों ने लिखित शिकायत की है”

रजनी अब्बी ने एएनआई से बात करते हुए कहा कि हमारी आपत्ति है कि राहुल गांधी दिल्ली यूनिवर्सिटी में अनाधिकृत रूप से आए थे. ये कोई पब्लिक प्लेस नहीं है जहां आप घूमते-घूमते पहुंचे हैं. आप लंच के वक्त पहुंच गए, जिस दौरान खाना बनता है. राहुल गांधी, कई बाहरी लोगों के साथ बिना किसी पूर्व सूचना के आए थे. उन्होंने कहा कि ये सही नहीं है इससे छात्रावास के छात्रों को परेशानी होती है. छात्रों ने लिखित शिकायत की है कि उन्हें खाना नहीं मिला.

उन्होंने आरोप लगाया कि राहुल गांधी ने डीयू कैंपस यात्रा के दौरान सुरक्षा में सेंध लगाई क्योंकि उन्होंने किसी से अनुमति भी नहीं ली है. उन्हें कम से कम प्रॉक्टर के कार्यालय को सूचित करना चाहिए. आपके पास Z+ सुरक्षा है. अगर गलती से कुछ हो जाता है तो कौन जिम्मेदार होगा. 

राहुल गांधी ने छात्रों से की थी मुलाकात

राहुल गांधी ने अपनी यात्रा के दौरान छात्रों के सामने आने वाली समस्याओं और उनके करियर की योजनाओं के बारे में बात की थी. उन्होंने छात्रावास में छात्रों के साथ दोपहर का भोजन भी किया था. पिछले महीने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष गांधी ने मुखर्जी नगर इलाके में संघ लोक सेवा आयोग और कर्मचारी चयन आयोग की परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों से भी बातचीत की थी.

ये भी पढ़ें- 

Droupadi Murmu: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के संबोधन के दौरान बत्ती हुई गुल, अंधेरे में जारी रखी स्पीच

#Delhi #University #Proctor #Rajni #Abbi #Rahul #Gandhi #Permission #Hostel #Visit #Rahul #Gandhi #Visit #रहल #गध #क #हसटल #क #दर #पर #दलल #यनवरसट #न #जतई #आपतत #कह

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button