भारत
Delhi Liquor Policy Manish Sisodia Sought Time From CBI Says Busy With Budget | Delhi Excise Policy: CBI के सामने आज पेश नहीं होंगे मनीष सिसोदिया, कहा

Delhi Liquor Policy: दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) को दिल्ली शराब नीति (Delhi Excise Policy) मामले में रविवार (19 फरवरी) को पूछताछ के लिए बुलाया गया था. अब सिसोदिया ने सीबीआई से समय बढ़ाने की मांग की है. उनका कहना है कि दिल्ली के वित्त मंत्री होने के नाते उनका बजट तैयार करना बहुत जरूरी है. वह फरवरी के अंत तक सीबीआई कार्यालय जा सकेंगे जब भी उन्हें सीबीआई बुलाएगी. उनका कहना है कि उन्होंने हमेशा एजेंसियों का सहयोग किया है.
खबर पर अपडेट जारी है…
#Delhi #Liquor #Policy #Manish #Sisodia #Sought #Time #CBI #Busy #Budget #Delhi #Excise #Policy #CBI #क #समन #आज #पश #नह #हग #मनष #ससदय #कह