भारत

Delhi Liquor Policy Case ED Sends YSR Congress MP Magunta Sreenivasulu Reddy Son Raghav Rungta To ED Custody


YSR Congress Magunta Sreenivasulu Reddy: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शनिवार को वाईएसआर कांग्रेस के सांसद मगुंटा श्रीनिवास रेड्डी के बेटे राघव मगुंटा को दिल्ली आबकारी घोटाले के सिलसिले में गिरफ्तार किया. मंगुटा को राउज एवेन्यू कोर्ट मे 10 दिन की ईडी की हिरासत में भेजने का आदेश सुनाया. 

दरअसल, ईडी ने मगुंटा से पूछताछ करने के लिए कोर्ट से 10 दिन के लिए हिरासत मांगी थी. प्रवर्तन निदेशालय ने इस मामले में सुनवाई के दौरान कोर्ट में कहा कि राघव मगुंटा एग्रो फॉर्म प्राइवेट लिमिटेड को चला रहा था और मगुंटा एग्रो फॉर्म ने जानकारी दी है कि राघव मगुंटा ही सभी फैसले लेते थे. 

100 करोड़ की घूस राजनीतिक दल तक पहुंची 

इसके साथ ही ईडी ने कोर्ट को बताया कि 100 करोड़ रुपये की घूस कई लोगों के जरिए होते हुए एक राजनीतिक दल तक पहुंची है. मगुंटा होलसेल और रिटेल दोनों बिजनेस में शामिल था, यह आबकारी नीति के खिलाफ था. ईडी ने आगे कहा कि मगुंटा मैन्यूफैक्चरर था और साथ ही उसके दो रिटेल जोन पर कब्जा था.  

स्पेशल CBI जज नरेश कुमार ने हिरासत में भेजा

बता दें कि ड्यूटी मजिस्ट्रेट स्पेशल सीबीआई जज नरेश कुमार लाका ने राघव मगुंटा को ईडी की हिरासत में भेजा है. मगुंटा के वकील ने कहा, “हमें अभी तक हिरासत के ग्राउंड के बारे में नहीं बताया गया है.” उन्होंने पूछा कि हमें बताया जाए कि किस आधार पर गिरफ्तारी की गई है. ईडी ने कोर्ट को बताया कि राघव मगुंटा को हिरासत के ग्राउंड के बारे में बताया गया था और उसने इस पर दस्तखत भी किया है.

इससे पहले ईडी ने पंजाब के व्यवसायी गौतम मल्होत्रा और आप संचार प्रभारी विजय नायर के सहयोगी राजेश जोशी को गिरफ्तार किया था. यह आरोप लगाया गया कि जोशी ने गोवा चुनाव के लिए नायर से पैसे लिए थे. पैसा आबकारी नीति घोटाले के माध्यम से उत्पन्न अपराध की आय थी. पूछताछ के बाद मगुंटा को गिरफ्तार किया गया है.

यह भी पढ़ें: Turkiye Earthquake: तुर्किए-सीरिया में बिगड़ते जा रहे हालात, शव दफनाने के लिए जगह नहीं, अब तक 26 हजार से ज्यादा की मौत

 

#Delhi #Liquor #Policy #Case #Sends #YSR #Congress #Magunta #Sreenivasulu #Reddy #Son #Raghav #Rungta #Custody

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button