बिज़नेस

Delhi Driving Test Fully Automated From March 2023 Manual Test Will Stop


Driving Licence Test Online Delhi: राजधानी दिल्ली में अगले महीने मार्च से डीएल (Driving License) के लिए एक और ऑटोमेटिक ड्राइविंग टेस्ट ट्रेक (Automatic Driving Test Tracks) की शुरुआत होने जा रही है. इसके बाद दिल्ली में ड्राइविंग टेस्ट (Driving Test) पूरी तरह ऑटोमेटेड हो जाएगा. दिल्ली के लाडो सराय अथाॅरिटी (Lado Sarai Authority) ने 3 जनवरी 2023 से मैन्युअल ड्राइविंग टेस्ट को बंद कर दिया है. यहां फरवरी के आखिरी में या मार्च के पहले हफ्ते से आटोमेटेड टेस्ट सिस्टम की शुरुआत होने जा रही है. जानिए इस बारे में दिल्ली के परिवहन विभाग के अधिकारी और मंत्री ने क्या कहा है.

मंत्री कैलाश गहलोत ने क्या कहा 

दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत (Transport Minister Kailash Gahlot) ने कहा कि, यह विचार न केवल दिल्ली को तकनीकी रूप से उन्नत बनाना है, बल्कि लोगों की सुरक्षा भी सुनिश्चित करना है. ये स्वचालित ट्रैक बेहतर तरीके से चालक के कौशल की जांच करेंगे और सड़क पर जाने वाले अप्रशिक्षित चालकों की संख्या में कमी लाएंगे.

ड्राइविंग टेस्ट की मार्च से होगी शुरुआत 

दिल्ली के परिवहन आयुक्त आशीष कुंद्रा (Transport Commissioner Ashish Kundra) का कहना है कि, जो ऑटोमेशन से गुजर रहा है, उसका उद्घाटन फरवरी के अंतिम सप्ताह या मार्च की शुरुआत में होगा. दक्षिण दिल्ली के इलाकों में लाडो सराय ड्राइविंग टेस्ट ट्रैक लोगों की जरूरतों को पूरा करता है. उनका कहना है कि सॉफ्टवेयर इंटीग्रेशन के साथ ऑटोमेशन का काम अंतिम चरण में चल रहा है. सेंसर और ओवरहेड कैमरे जैसे अन्य उपकरण ठीक कर दिए गए हैं. एक हफ्ते में ड्राई रन शुरू कर दिया जाएगा.

वीडियो रिकॉर्डिंग से पता चलेगी कमी 

ड्राइविंग टेस्ट की वीडियो रिकॉर्डिंग भी कराई जाएगी. जिससे असफल आवेदक परीक्षण की वीडियो रिकॉर्डिंग देखकर अपनी कमियों की जांच कर सकते हैं. दिल्ली में एक महीने में लगभग 40,000 लोग ड्राइविंग लाइसेंस के लिए परीक्षा देने आते है. ऑटोमेटेड मोड में यह प्रतिशत लगभग 50 फीसदी तक जाने का अनुमान है.

paisa reels

2018 में हुई थी पहली शुरुआत

दिल्ली का पहला स्वचालित ड्राइविंग परीक्षण ट्रैक जून 2018 में सराय काले खां में शुरू किया गया था. इससे डीएल लेने वाले आवेदकों के ड्राइविंग स्किल को निष्पक्ष तरीके से आकलन किया जा सके और क्षेत्रीय परिवहन कार्यालयों में भ्रष्टाचार को भी कम किया जा सके. इस उदेश्य से इसकी शुरुआत की गई थी. 

12 अथाॅरिटी में टेस्ट है ऑटाेमेटेड 

ऑटाेमेटेड टेस्ट होने से ड्राइविंग टेस्ट के नियमों में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा. स्थायी ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन करने के एक हफ्ते के अंदर ड्राइविंग टेस्ट की तारीख मिल रही है. अभी दिल्ली में 12 अथाॅरिटी में पहले से ही ऑटाेमेटेड ट्रैक पर टेस्ट किये जा रहे है.

ये भी पढ़ें

Delhi Meerut Rapid Rail: 3 हफ्तों में शुरू होगी रैपिड रेल, 180 KMPH की स्पीड, रूट, स्टेशन से लेकर किराया भी जानें

#Delhi #Driving #Test #Fully #Automated #March #Manual #Test #Stop

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button