Delhi CM Arvind Kejriwal Expressed Grief Over Death Of Odisha Minister Naba Kishore Das

Naba Kishore Das death: ओडिशा के स्वास्थ्य मंत्री नब किशोर दास की हत्या पर विभिन्न पार्टियों के नेता शोक संवेदनाएं जाहिर कर रहे हैं. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा, “ओडिशा सरकार में मंत्री नब किशोर दास का निधन बेहद दुखद एवं दुर्भाग्यपूर्ण है. इस मुश्किल वक्त में मेरी उनके परिवार के प्रति संवेदनाएं. ईश्वर उनके परिजनों को ये दुख सहन करने की शक्ति दें.”
नब दास की मौत पर राजनेता जता रहे शोक
नब किशोर दास की मौत पर ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने शोक व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि नब किशोर दास का हमारे बीच न होना अपूरणीय क्षति है. उन्होंने कहा, ‘मैं उनके दुर्भाग्यपूर्ण निधन से स्तब्ध और व्यथित हूं. नबदास सरकार और पार्टी के लिए बहुमूल्य थे. डॉक्टरों ने उसकी जान बचाने की हर संभव कोशिश की, लेकिन दुर्भाग्य से वह ठीक नहीं हो सके. उनका निधन पूरे ओडिशा राज्य की क्षति है.’
‘बीजू जनता दल को दी थी मजबूती’
मुख्यमंत्री ने कहा कि एक नेता के तौर पर नब किशोर दास ने बीजू जनता दल को मजबूत करने में भी अहम भूमिका निभाई थी. वह जमीन से जुड़े नेता थे और दलगत राजनीति से हटकर सभी दलों के लोग उनका सम्मान करते थे. हमारे यहां स्वास्थ्य विभाग में उन्होंने लोगों के लाभ के लिए कई सफल पहल की थीं.
पटनायक ने ही सौंपा था स्वास्थ्य मंत्रालय का जिम्मा
बता दें कि नब किशोर दास मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के बेहद करीबी नेता माने जाते थे. जब नब किशोर दास कांग्रेस से बीजू जनता दल (BJD) में आए तो पटनायक ने उन्हें स्वास्थ्य मंत्रालय का अहम जिम्मा सौंपा था. हाल ही में नब किशोर दास भारी-भरकम दान कर सुर्खियों में आए थे. उन्होंने महाराष्ट्र के एक मंदिर में एक करोड़ रुपए से अधिक का सोने का कलश दान किया था.
#Delhi #Arvind #Kejriwal #Expressed #Grief #Death #Odisha #Minister #Naba #Kishore #Das