भारत

Delhi Baby Falls In Washing Machine One And A Half Year Old Child Was Suffering For 15 Minutes In Soapy Water In The Washing Machine


Delhi Baby Falls In Washing Machine: देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) में एक ऐसा मामला सामने आया है जो साफ इस बात को दर्शाता है कि ऊपर वाले की किसी पर कृपा हो तो उसका कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता. ये मामला डेढ़ साल के बच्चे का है. बच्चा वॉशिंग मशीन में साबुन के पानी में जा गिरा. हैरानी की बात ये है कि बच्चा करीब 15 मिनट तक साबुन के पानी में तड़पता रहा. 

बच्चे की मां ने जब उसे मशीन के अंदर पाया तो उसे निकाल आनन-फानन में अस्पताल ले गई. साबुन के पानी में 15 मिनट तक रहने के चलते बच्चे की हालत बेहद खराब हो गई थी. 7 दिन तक बच्चा कोमा में रहा और इस दौरान उसे वेंटिलेटर पर रखा गया. 7 दिनों के बाद बच्चे की हालत में सुधार आया जिसके बाद उसे 12 दिन वॉर्ड में निगरानी में रखा और अब बच्चे को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. वसंत कुंज के फोर्टिस अस्पताल के डॉक्टर्स ने बताया कि बच्चा अब पूरी तरह स्वस्थ है.

नीला पड़ चुका था बच्चा- डॉक्टर्स

डॉक्टर्स के मुताबिक, परिजन जब बच्चे को लेकर अस्पताल में आए थे तो वो होश में नहीं था. किसी तरह का कोई रिस्पॉन्स बच्चा नहीं दे रहा था. बच्चा ठंडा पड़ा हुआ था और उसे सांस लेने में दिक्कत आ रही थी. डॉक्टर्स ने बताया, बच्चा नीला पड़ चुका था. न पल्स मिल रही थी न बीपी. 

कुर्सी पर चढ़ा और… – बच्चे की मां

डॉक्टर्स ने बताया कि बच्ची की मां के मुताबिक करीब 15 मिनट तक वो वॉशिंग मशीन के अंदर था और मशीन का ढक्कन खुला हुआ था. बच्ची की मां ने बताया, वो कमरे से बाहर गई थी. वापस लौटी तो बच्चा उसे कमरे में नहीं मिला. उनके मुताबिक, बच्चा कुर्सी पर चढ़ा और वॉशिंग मशीन में जा गिरा. डॉक्टर ने कहा, बच्चा 15 मिनट से कम समय के लिए अंदर रहा होगा नहीं तो उसकी जान नहीं बच सकती. हालांकि, डॉक्टर ने ये जरूर कहा कि बच्चे की जान बचना किसी चमत्कार से कम नहीं. 

यह भी पढ़ें.

Mohan Bhagwat Speech: ‘एक व्यक्ति और एक विचारधारा एक देश को बना या बिगाड़ नहीं सकता’, बोले RSS प्रमुख मोहन भागवत

#Delhi #Baby #Falls #Washing #Machine #Year #Child #Suffering #Minutes #Soapy #Water #Washing #Machine

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button