Deepika Padukone Orange Bikini From Pathaan Besharam Rang Song Not Remove After Controversy

Pathaan Besharam Rang Song Row: बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की फिल्म ‘पठान’ बुधवार को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. बॉक्स ऑफिस पर फिल्म को ओपनिंग डे पर शानदार शुरुआत भी मिली है. ‘पठान’ (Pathhan) की रिलीज से पहले फिल्म के गाने ‘बेशरम रंग’ (Besharam Rang) को लेकर काफी विवाद गर्माया था. जिसमें दीपिका की भगवा बिकिनी और कुछ सीन्स को लेकर आलोचकों ने आपत्ति जताई. लेकिन फिल्म में दीपिका की ऑरेंज बिकिनी को सिर्फ गाने तक ही सीमित नहीं रखा गया है. बल्कि उसमें कुछ और भी देखने को मिलेगा.
दीपिका की ऑरेंज बिकिनी बनी ‘पठान’ की हाईलाइट
‘पठान’ की रिलीज से पहले दीपिका पादुकोण और शाहरुख खान के गाने ‘बेशरम रंग’ का काफी विरोध हुआ. जिसको लेकर आलोचकों ने इस गाने में दीपिका की ऑरेंज बिकिनी को हटाने और गाने के कुछ सीन्स को लेकर सेंसर बोर्ड पर निशाना साधा. हालांकि गाने के भारी विरोध को देखते हुए कुछ बदलाव जरूर किए गए. लेकिन फिल्म में दीपिका पादुकोण की ऑरेंज बिकिनी सबसे ज्यादा हाईलाइट रही.
दरअसल पठान में ‘बेशर्म रंग’ के गाने के बाद भी लगभग 10-15 मिनट तक दीपिका पादुकोण ऑरेंज कलर की बिकिनी ड्रेस में नजर आई हैं. जिसका अनुमान आप फिल्म देखने पर आसानी से लगा लेंगे. ऐसे में सेंसर बोर्ड बेशक ‘बेशरम रंग’ के कुछ सीन्स पर कैंची जरूर चलाई, लेकिन ‘पठान’ में दीपिका की ऑरेंज बिकिनी का स्पेश सीन भी बढ़ा हुआ है.
#BesharamRang Song has Such a Vibe it Grows on You 😍 No Wonder This Costumes Triggered Bhakts, Bhakts Never Wants Women to Choose What They Want Because of Their Patriarchal Mindset, Hats Off to #DeepikaPadukone for Being Inspiration for Many Girls, We Must Support #Pathaan 💚 pic.twitter.com/ScUBQyCdTJ
— Boomer Uncle 🔞 A Certificate ID (@boomeruncleoffl) January 26, 2023
‘बेशरम रंग’ में सेंसर बोर्ड ने किए ये बदलाव
विवाद के बाद सेंसर बोर्ड की तरफ से ‘बेशरम रंग’ (Besharam Rang) गाने में काफी बदलाव किए. बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक ‘बेशर्म रंग’ गाने में कम से कम तीन बदलाव किए गए हैं. जिसमें साइड-पोज, सेंसुअस स्टेप्स और बट एक्सपोज जैसे सीन्स को बदला गया है. हालांकि दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की भगवा बिकिनी को लेकर कोई बदलाव की जानकारी सामने नहीं आई है. जिसका अनुमान फिल्म ‘पठान’ को देखने पर आसानी से लग जा जाता है.
#Deepika #Padukone #Orange #Bikini #Pathaan #Besharam #Rang #Song #Remove #Controversy