मनोरंजन

Deepika Padukone Called Shahrukh Khan Favorite Co Star, Said We Have A Beautiful Relationship


Deepika Padukone on SRK: दीपिका पादुकोण और शाहरुख खान की मैजिकल जोड़ी एक बार फिर सिल्वर स्क्रीन पर धमाल मचाने आ रही है. ये जोड़ी जल्द ही एक्शन थ्रिलर ‘पठान’ में नजर आएगी. वहीं फिल्म को लेकर फैंस के साथ-साथ मेकर्स और स्टार कास्ट भी काफी एक्साइटेड हैं. वहीं प्रोडक्शन हाउस यशराज फिल्म्स द्वारा शेयर किए गए एक वीडियो में दीपिका ने शाहरुख के साथ अपनी केमिस्ट्री के बारे में खुलकर बात की.

दीपिका और शाहरुख के बीच है खूबसूरत रिश्ता
दीपिका ने कहा कि “शाहरुख और मैं बहुत लकी रहे हैं कि ओम शांति ओम से शुरू होने वाली कुछ इनक्रेडिबल फिल्मों में काम करने का मैका मिला. मैं अपने सबसे फेवेरेट को-स्टार के साथ काम कर रही हूं. हमारे बीच एक खूबसूरत रिश्ता है और मुझे लगता है कि ऑडियंस हमेशा हमारी फिल्मों में इसे देखते हैं.”

शाहरुख खान के साथ केमिस्ट्री पर क्या बोलीं दीपिका
शाहरुख खान के साथ अपनी केमिस्ट्री के बारे में बात करते हुए दीपिका ने कहा, “वेल मैं और वह दोनों इसका क्रेडिट ले सकते हैं. दोबारा वह इस इंटेंस डाइट और एक्सरसाइज पर भी थे. इसलिए, हम दोनों ने इंडीविजुअली जो काम किया है, उसका क्रेडिट वह और मैं दोनों ले सकते हैं. लेकिन एट द एंड, यह वह टीम है जिसके साथ आप काम करते हैं.”

 

news reels

पठान’ दीपिका की फिल्मोग्राफी में खास फिल्म
दीपिका के लिए, ‘पठान’ उनकी फिल्मोग्राफी में एक बहुत ही खास फिल्म है. वह फिल्म एक जासूस की भूमिका निभा रही हैं और जबरदस्त एक्शन सीक्वेंस भी करती नजर आएंगी. फिल्म में अपने रोल को लेकर दीपिका कहती हैं, “इस फिल्म में मैं जो किरदार निभा रहा हूं वह बेहद रोमांचक है, यह कुछ ऐसा है जो मैंने पहले नहीं किया है और यहां तक ​​कि फिल्म भी – बस इस तरह की स्पाई थ्रिलर, एक पूरी तरह से एक्शन फिल्म कुछ ऐसी है जो मैंने नहीं की है. “

दीपिका-शाहरुख की जोड़ी ने दी है कई सफल फिल्में
बता दें कि दीपिका पादुकोण ने 2007 में सुपरस्टार शाहरुख खान के साथ ‘ओम शांति ओम’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इसके बाद उन्होंने फिर से शाहरुख खान के साथ ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ और ‘हैप्पी न्यू ईयर’ में काम किया. अब दोनों की जोड़ी एक्शन थ्रिलर ‘पठान’ में नजर आएगी.

ये भी पढ़ें:-‘अगर फिल्में नहीं होंगी तो एंटरटेनमेंट कैसे होगा’, बॉलीवुड फिल्मों के ‘बायकॉट ट्रेंड’ पर Kareena Kapoor ने किया रिएक्ट


#Deepika #Padukone #Called #Shahrukh #Khan #Favorite #Star #Beautiful #Relationship

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button