Congress MP Rahul Gandhi Speech In Lok Sabha Says Land Being Snatched From Tribals | आदिवासियों से छीनी जा रही जमीन, भारत जोड़ो यात्रा में हमने सुने सबके दर्द

Rahul Gandhi in Lok Sabha: राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने लोकसभा में कई मुद्दे उठाए. उन्होंने इस दौरान केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा और भारत जोड़ो यात्रा के अनुभवों को साझा किया. उन्होंने कहा कि ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के दौरान चलते हुए कांग्रेस ने लोगों की आवाजें सुनीं और पार्टी ने भी अपनी आवाज रखी. कांग्रेस ने यात्रा के दौरान बच्चों, महिलाओं, बुजुर्गों से बात की. लोगों ने अपना दर्द बांटा.
राहुल गांधी ने कहा कि यात्रा के दौरान युवाओं से उनकी नौकरी के बारे पूछे जाने पर कइयों ने कहा कि वे बेरोजगार हैं या ऊबर ऑटो चलाते हैं, किसानों ने पीएम-बीमा योजना के तहत पैसा नहीं मिलने की बात कही. आदिवासियों से उनकी जमीन छीन ली गई. लोगों ने अग्निवीर योजना के बारे में भी बात की लेकिन भारत के युवाओं ने हमें बताया कि उन्हें 4 साल बाद छोड़ने के लिए कहा गया. सेवानिवृत्त वरिष्ठ अधिकारियों ने कहा कि अग्निवीर योजना आरएसएस, गृह मंत्रालय से आई है और सेना से नहीं.
ये भी पढ़ें:
#Congress #Rahul #Gandhi #Speech #Lok #Sabha #Land #Snatched #Tribals #आदवसय #स #छन #ज #रह #जमन #भरत #जड #यतर #म #हमन #सन #सबक #दरद