Congress Leader Jairam Ramesh Slams PM Modi Japan Visit Said Started Manufacturing Fake Narratives | PM Modi Japan Visit: पीएम मोदी पर कांग्रेस का तंज, कहा

Congress Slams PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार (19 मई) को तीन देशों की यात्रा पर जा रहे हैं. इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी जापान में जी-7 शिखर सम्मेलन के साथ क्वाड संगठन की बैठक में भी शामिल होंगे. इस बीच कांग्रेस ने पीएम मोदी की विदेश यात्रा पर सवाल खड़े किए हैं. कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने पीएम मोदी पर ट्वीट करते हुए तंज कसा है.
उन्होंने कहा कि जापान के हिरोशिमा में जी7 शिखर सम्मेलन में भाग लेने वाले स्वयंभू विश्वगुरु के इर्द-गिर्द प्रचार की फैक्ट्री ने फेक नैरेटिव तैयार करना शुरू कर दिया है. जयराम रमेश ने आगे लिखा कि हकीकत ये है कि विकसित देशों के शिखर सम्मेलन 1976 में बहुत पहले शुरू हो गए थे. 2003 में पहली बार कुछ अन्य देशों के साथ भारत को आमंत्रित किया गया था. डॉ. मनमोहन सिंह नियमित रूप से ऐसे शिखर सम्मेलनों में भाग लेते थे.
‘यह सब ढोल पीटना…’
कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा कि तो यह सब ढोल पीटना न केवल महान नेता के खुद के महिमागान का काम करता है, बल्कि शासन की निरंतरता और पिछली सरकारों के योगदान को भी मिटा देता है. जयराम रमेश लगातार मुखरता के साथ कांग्रेस की ओर से पीएम मोदी के खिलाफ हमलावर रहते हैं.
इससे पहले उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 28 मई को संसद के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन करने को लेकर भी तंज कसा. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि 28 मई को जिस नए संसद भवन का उद्घाटन होना है उसके एकमात्र वास्तुकार, डिजाइनर और श्रमिक. तस्वीर सबकुछ बयां करती है… निजी महात्वाकांक्षा वाली परियोजना.
पीएम मोदी के दौरे की अहम बातें
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को 6 दिनों के लिए तीन देशों के दौरे पर जाने वाले हैं. इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी जापान, पापुआ न्यू गिनी और ऑस्ट्रेलिया की यात्रा करेंगे. पीएम मोदी जापान में होने वाले G-7 के शिखर सम्मेलन के साथ क्वाड बैठक में भी शामिल होंगे. पीएम मोदी का जापान दौरा 19 से 21 मई तक रहेगा. इसके बाद वे ऑस्ट्रेलिया और पापुआ न्यू गिनी जाएंगे. पापुआ न्यू गिनी के प्रधानमंत्री जेम्स मारापे के साथ पीएम मोदी भारत-प्रशांत द्वीप समूह सहयोग (FIPIC) के लिए फोरम के तीसरे शिखर सम्मेलन की मेजबानी करेंगे.
ये भी पढ़ें:
#Congress #Leader #Jairam #Ramesh #Slams #Modi #Japan #Visit #Started #Manufacturing #Fake #Narratives #Modi #Japan #Visit #पएम #मद #पर #कगरस #क #तज #कह