China Yunnan Province Ex-girlfriend Reach Marriage Hall To Start Protest

China Marriage Protest: चीन में एक लड़के की शादी के बीच कुछ औरतों का ग्रुप मैरिज हॉल के पास आकर धरना देने लगा. इस दौरान लड़के की कई एक्स-गर्लफ्रेंड ने उसकी शादी का विरोध किया और उसे ये समारोह बंद करने को कहने लगीं. धमकी भी दी. दक्षिण-पश्चिम चीन के युन्नान प्रांत के रहने वाले चेन नाम के दूल्हे को उस समय झटका लगा, जब महिलाओं ने एक बड़े बैनर पर लिखा था कि हम चेन की पूर्व गर्लफ्रेंड हैं, आज हम तुम्हें खत्म कर देंगे.
चेन की शादी सोमवार 6 फरवरी को हो रही थी, जब आधा दर्जन से ऊपर की संख्या में औरतों का एक ग्रुप आया और मैरिज हॉल के सामने धरना देने लगा. शादी के एक वीडियो में दिखा कि महिलाओं ने बड़े से लाल रंग के बैनर को हाथ में पकड़ा हुआ था और मैरिज हॉल के बाहर सड़क के बीचो-बीच खड़ी हो गईं.
पूर्व में एक बुरा प्रेमी रह चुका है
महिलाओं की ओर से किए जा रहे विरोध पर शादी में आए हुए कुछ मेहमानों का ध्यान गया, जो महिलाओं के इर्द-गिर्द जमा हो गए और पूछने लगे कि क्या हो रहा है. इस घटना के बाद चेन ने मीडिया को बताया कि इनसे मुझे बहुत शर्मिंदा महसूस हुई है, अब मेरी वाइफ मेरे से अलग होने की सोच रही है. इस घटना ने दुल्हन और उसके माता-पिता को झकझोर कर रख दिया. हालांकि, चेन ने कहा कि वह महिलाओं के विरोध से नाराज नहीं था और उसने स्वीकार किया कि वह पूर्व में एक बुरा प्रेमी रह चुका है.
चेन ने अपनी गलती मानी
चेन ने अपनी गलती को मानते हुए मीडिया को बताया कि जब मैं छोटा था तब मैं मैच्योर नहीं था और मैंने कई लड़कियों को चोट पहुंचाई है. चेन ने अपनी पिछली रोमांटिक जर्नी के बारे में डिटेल में नहीं बताया, लेकिन कहा कि उसने अपनी पूर्व-गर्लफ्रेंड्स के साथ जो किया उसके लिए उसे खेद है.
ये भी पढ़ें:Japan Vs China: जापान के पानी में फिर घुसा चीनी नौसेना का जहाज, घुसपैठ पर किशिदा सरकार ने चीन को चेताया
#China #Yunnan #Province #Exgirlfriend #Reach #Marriage #Hall #Start #Protest