दुनिया

China Trained Squirrels For Detect Drugs In Airport Join Police Force


China Squirrels Join Police Force: चीन (China) का एक शहर गिलहरियों को ड्रग्स सूंघने की ट्रेनिंग दे रहा है. गिलहरियों (Squirrels) को रेलवे स्टेशनों, एयरपोर्ट, गोदामों और बॉर्डर चेक पॉइंट में ड्रग-स्निफिंग गिलहरियों के एक दस्ते को ड्रग्स के बारे में पता लगाने के लिए ट्रेंड किया गया है और वे चीन की पुलिस फोर्स में शामिल होने के लिए तैयार हैं.

द इंडिपेंडेंट की रिपोर्ट के अनुसार, दक्षिण-पश्चिमी चीन (Southwest China) में पुलिस यूनिट के लिए यह पहली बार है कि तेज स्मेलिंग पावर के लिए जाने जाने वाले फुर्तीले जीव ड्रग्स डिपार्टमेंट में शामिल होंगे. ग्लोबल टाइम्स ने एक रिपोर्ट में कहा कि ड्रग्स का पता लगाने के लिए चीन में ट्रेंड गिलहरियों के पहले ग्रुप को दक्षिण पश्चिम चीन के चोंगकिंग नगर पालिका में तैनात किया जाएगा. 

साइंटिफिक रिसर्च इंस्टीट्यूट के तरफ से मान्यता

रिपोर्ट में कहा गया है कि छह यूरेशियन लाल गिलहरियों को ड्रग्स विरोधी जानवर के तौर पर शामिल किया गया है, जिन्हें उनके ड्रग्स को खोजने की क्षमताओं के लिए उन्हें रेलेवेंट साइंटिफिक रिसर्च इंस्टीट्यूट की तरफ से मान्यता दी गई है. द ग्लोबल टाइम्स के हवाले से एक रिपोर्ट के मुताबिक चोंगक्विंग में हेचुआन पब्लिक सिक्योरिटी ब्यूरो के पुलिस डॉग ब्रिगेड के एक हैंडलर यिन जिन ने कहा कि गिलहरी में स्मेल की बहुत अच्छी समझ होती है. हालांकि, पहले ड्रग्स की खोज के लिए चूहों को ट्रेंड करना हमारे लिए कम आसान है.

छोटे होने की वजह रही शामिल

विशेष रूप से गिलहरियों का चयन इसलिए किया गया क्योंकि वे इतनी छोटी थीं कि कुत्ते उन जगहों तक नहीं पहुंच सकते थे. पैकेज और तंग कोनों से भरे मुश्किल वातावरण के साथ गिलहरी ड्रग्स और संबंधित अवैध पदार्थों को सूंघने में अच्छी होती हैं. यिन जिन ने एक स्थानीय समाचार आउटलेट को बताया कि गिलहरियों ने अब तक ड्रग्स का पता लगाने के प्रैक्टिस में बहुत अच्छा काम किया है. दस्ते को ट्रेंड करना सालों के रिसर्च की परिणति थी और कहा कि इन गिलहरियों में स्मेल की क्षमता ज्यादा तेज होती है.

ये भी पढ़ें:Watch: गिलहरियों को खाना खिलाते इस शख्स का वीडियो क्यों हो रहा है वायरल, देखिए और जानिए

#China #Trained #Squirrels #Detect #Drugs #Airport #Join #Police #Force

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button