दुनिया

China Threatens Australia Chinese Surveillance Cameras Removed By Australian Govt, Then China FM Said We Will Respond | चीन ने ऑस्ट्रेलिया को धमकाया: ‘Made In China’ कैमरे हटाए तो चीनी सरकार बोली


China Threatens Australia: चीन के जासूसी गुब्‍बारे (Spy Balloon) की दुनियाभर में चर्चा हो रही है. चीन (China) पर दूसरे देशों की जासूसी के आरोप लगे हैं. इससे चाइनीज कैमरे इस्तेमाल करने वाले कुछ देशों में भी यह खौफ पैदा गया. इसी डर में ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने अपने तमाम मंत्रालयों और अहम ठिकानों पर लगे चीनी CCTV कैमरे हटाने शुरू कर दिए. चीन के एक हजार से ज्यादा कैमरों को हटाया गया. इससे चीन ऑस्ट्रेलिया पर भड़क गया है.

ऑस्ट्रेलिया को चीन ने अंजाम भुगतने की धमकी दी है. चीनी विदेश मंत्रालय ने ऑस्ट्रेलिया में ‘मेड इन चाइना’ CCTV कैमरे हटाने को गलत ठहराया. चीन के विदेश मंत्रालय की स्पोक्सवुमन माओ निंग ने ऑस्ट्रेलिया के फैसले को अनप्रोफेशनल बताया और कहा, ”हम ऑस्ट्रेलियाई सरकार के इस कदम की निंदा करते हैं. ऑस्ट्रेलियाई सरकार नेशनल सिक्योरिटी का बहाना बनाकर सरकारी ताकत का गलत इस्तेमाल कर रही है. असल में वो हमारी कंपनियों को बदनाम करके उन्हें बिजनेस से रोकना चाहती है.’

विदेश मंत्रालय ने कहा- हम जवाब देंगे
चीनी विदेश मंत्रालय की ओर से कहा गया, “यह ऑस्ट्रेलिया ने जो किया है हम इसका जवाब देंगे. इसके पहले हम चाहते हैं कि मामले की साफ-सुथरी जांच की जाए. हमारी कंपनियों के साथ भेदभाव नहीं होना चाहिए. दोनों देशों (ऑस्ट्रेलिया और चीन) के बीच पहले ही कुछ मुद्दों पर मतभेद हैं. इसलिए यह मामला जल्द सुलझाया जाना चाहिए.”

ऑस्ट्रेलियाई सरकार ने लिया था यह सख्त फैसला
बता दें कि चीन के धमकाने से हफ्तेभर पहले ही ऑस्ट्रेलियाई सरकार ने एक बेहद अहम और सख्त फैसला किया था. ऑस्ट्रेलियाई प्रधान मंत्री एंथनी अल्बेनीस ने कहा था कि उनके यहां डिफेंस साइट से चाइनीज सर्विलांस कैमरा हटाए जाएंगे. उन्होंने कहा था कि यह फैसला ऑस्ट्रेलिया राष्ट्रीय सुरक्षा को ध्‍यान में रखते हुए किया गया है. ऑस्ट्रेलियाई डिफेंस मिनिस्टर रिचर्ड मार्लेस ने कहा, “हमने 1000 हजार कैमरों को फौरन हटाने का ऑर्डर जारी किया है. यह कैमरे चीन की हिकविजन और दाहुआ कंपनी के हैं.” उन्होंने कहा कि चाइनीज डिवाइसेस से जासूसी का खतरा है.

यह भी पढ़ें: चीन के जासूसी गुब्‍बारे को मार गिराकर अमेरिका ने कब्‍जे में लिए उसके कलपुर्जे, जानिए 10 दिन बाद कैसे मिले महत्वपूर्ण सेंसर

#China #Threatens #Australia #Chinese #Surveillance #Cameras #Removed #Australian #Govt #China #Respond #चन #न #ऑसटरलय #क #धमकय #China #कमर #हटए #त #चन #सरकर #बल

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button