दुनिया

China Restaurant Waitress Blunder 7 Customers Hospitalised In Eastern China


China Floor Cleaner Drink: पूर्वी चीन के एक रेस्तंरा में आए 7 ग्राहकों को एक ड्रिंक महंगी पड़ गई. उन 7 लोगों ने रेस्तंरा में आकर गलती से जमीन को साफ करने वाले लिक्विड डिटर्जेंट केमिकल को जूस समझकर पी लिया, जिसके बाद उन सभी के पेट में दर्द उठने लगा. इस बात की जानकारी साउथ चाइना पोस्ट ने दी. ये घटना 16 जनवरी की बताई जा रही है, जो झेजियांग प्रांत की है. 

उन 7 लोगों में से एक ने लाइव वीडियो भी शूट किया था, जो बाद में वायरल हो गया, लेकिन घटना के कुछ दिन बाद उसे डिलीट भी कर दिया गया. वोकॉगं अपनी फैमली और फ्रेंड के साथ डिनर करने के लिए रेस्तंरा गई थी. वहीं रेस्तंरा की एक फीमेल वेटर ने गलती से उनको फ्रूट जूस की जगह पर लिक्विड डिटर्जेंट केमिकल की बोतल सर्व कर दी.  

पेट दर्द की शिकायत 

वोकॉगं ने खुद के वीडियो में बताया कि हम लोगों को लिक्विड डिटर्जेंट केमिकल पीने के बाद पेट दर्द की शिकायत होने लगी. इसके बाद उनको पता चला कि उन्होंने जूस की जगह लिक्विड डिटर्जेंट केमिकल पी लिया है. इसके बारे में पता चलने के तुरंत बाद वो लोग हॉस्पिटल के लिए रवाना हो गए.

  

वेट्रेस की आंखों की रोशनी खराब

ग्राहकों को बताया गया कि यह गलती एक वेट्रेस की वजह से हुई है, जिसकी आंखों की रोशनी खराब है. वेट्रेस ने बाद में स्वीकार किया कि उसकी आंख खराब थी. साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, वुकोंग ने अपने वीडियो में कहा, “वह सामान्य रूप से रेस्तरां के लिए काम नहीं करती है और सिर्फ दिन में ही काम करती है. जूकुन पुलिस स्टेशन के पुलिस अधिकारी के अनुसार, सभी सात लोगों की हालत स्थिर है और वे रेस्तरां से मुआवजे की मांग करेंगे.

ये भी पढ़ें:Sweden Girl Marriage: स्वीडन की लड़की सात समंदर पार करके आई भारत, यूपी के लड़के से की शादी, 2012 में फेसबुक पर हुई थी मुलाकात

#China #Restaurant #Waitress #Blunder #Customers #Hospitalised #Eastern #China

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button