China Make 26 Story Huge Pig Towers To Produce 12 Lakhs Hog In Every Year

China Huge Pig Tower: मध्य चीन के हुबेई प्रांत का एक शहर इझोउ है. शहर के दक्षिण में बाहरी इलाके में एक 26 मंजिला विशाल इमारत बनी है. ये न तो कोई खुफिया एजेंसी का दफ्तर है और न ही किसी कंपनी का ऑफिस है. ये बिल्डिंग दुनिया का सबसे बड़ा सुअर फॉर्म है. यहां एक साल में 12 लाख सुअरों को मारने का लक्ष्य रखा गया है.
सुअर से चीन का प्रेम कोई नया नहीं है. दशकों से ग्रामीण चीनी परिवार अपने घर के पीछे सूअरों को पालते रहे हैं. समृद्धि के प्रतीक के रूप में सूअरों का सांस्कृतिक महत्व भी है. चीन में सूअर का मांस खास मौकों पर परोसने की परंपरा रही है.
चीन में खाद्य उत्पादन में कमी हो रही है. ऐसे में सुअर की आपूर्ति एक रणनीतिक जरूरत है. यही वजह है कि 26 मंजिला इस इमारत में सुअरों को तैयार किया जा रहा है. यहां मादा सुअरों का पहला झुंड सितंबर 2022 में पहुंचा था. इन सुअरों को लिफ्ट के जरिए ऊपर की मंजिलों में ले जाया गया, जहां ये गर्भाधान के बाद बच्चे देने तक निवास करते हैं.
नासा जैसा कमांड सेंटर
इमारत के अंदर बड़े-बड़े ब्लॉक बनाए गए हैं. ये लंदन के बिग बेन टॉवर जितना लंबे हैं. इसका कमांड सेंटर देखकर तो नासा जैसा फील होने लगता है, जिसमें वर्दीधारी टेक्नीशियन हाई क्वालिटी कैमरे की मदद से सुअरों की निगरानी करते हैं.
इसकी हर मंजिल को सुअरों को तैयार करने के लिए एक खेत की तरह समझा जा सकता है. गर्भवती सुअरों के लिए एक क्षेत्र, नर्सिंग के लिए दूसरी जगह और पैदा होने के बाद उन्हें मोटा करने के लिए दूसरी जगह बनाई गई है.
कैसे दिया जाता है भोजन
एक साथ इतने सारे सूअरों को भोजन देने किसी चुनौती से कम नहीं है. फीड को एक कन्वेयर बेल्ट पर सबसे ऊपर की मंजिल में ले जाया जाता है. यहां इसे विशाल टैंकों में एकत्र किया जाता है, जो एक दिन में 10 लाख पाउंड फीड को मशीन की मदद से नीचे की मंजिल पर पहुंचाते हैं. यहां इन सूअरों को भोजन दिया जाता है. खास बात है कि ये सारी प्रक्रिया पूरी तरह से स्वचालित है.
अक्टूबर 2022 में इस फॉर्म ने काम करना शुरू कर दिया है लेकिन चीन इतने पर ही खुश नहीं है. इस इमारत के साथ ही एक दूसरी इमारत भी तैयार हो रही है. इसमें भी सूअरों का उत्पादन किया जाएगा.
यह भी पढ़ें
लिथियम पर खत्म होगी चीन और ऑस्ट्रेलिया की बादशाहत! भारत में मिला खजाना
#China #Story #Huge #Pig #Towers #Produce #Lakhs #Hog #Year