दुनिया

China Expresses Strong Dissatisfaction And Protest Against US After Shooting Down Spy Balloon | Spy Balloon: हवा में बैलून शूटडाउन पर चीन ने अमेरिका को दी धमकी, इंटरनेशनल नियमों का बताया उल्लंघन, कहा


China over US Shot Down Spy Balloon: अमेरिका ने चीन के जासूसी गुब्बारे (Spy Balloon) को मार गिराया है. इस बीच बैलून के शूटडाउन पर चीन की ओर से पहला रिएक्शन सामने आ गया है. चीन (China) ने बैलून को मार गिराए जाने के अमेरिका के इस एक्शन पर कड़ा विरोध जताया है. ग्लोबल टाइम्स ने चीन के विदेश मंत्रालय के हवाले से कहा है कि बैलून को निशाना बनाकर अमेरिका (America) ने इंटरनेशनल नियमों का उल्लंघन किया है. 

अमेरिका ने कैरोलिना तट के पास चीन के जासूसी बैलून (Chinese Spy Balloon) को मिसाइल के जरिए मार गिराया है. ग्लोबल टाइम्स की रिपोर्ट में कहा गया है कि सिविल बैलून को मार गिराने के लिए अमेरिका की ओर से सैन्य बल का इस्तेमाल किया गया, इसके खिलाफ चीन अपना कड़ा असंतोष और विरोध व्यक्त करता है. चीनी विदेश मंत्रालय ने कहा है कि वो साफ तौर से चाहता है कि अमेरिका इस घटना को शांत, पेशेवर और संयमित तरीके से संभाले. चीन ने अमेरिका को वॉर्निंग देते हुए कहा कि चीन अपने हितों की दृढ़ता से रक्षा करेगा.

चीन ने दी अमेरिका को धमकी

बैलून के मार गिराए जाने के बाद चीन बौखला गया है. ग्लोबल टाइम्स ने चीन के रक्षा मंत्रालय के हवाले से कहा, ”अमेरिका ने अंतरराष्ट्रीय नियमों का गंभीर उल्लंघन किया है. चीन अपने वैध अधिकारों और हितों की दृढ़ता से रक्षा करेगा, जबकि आगे जरूरी प्रतिक्रिया करने का अधिकार सुरक्षित रखेगा.”

अमेरिका ने स्पाई बैलून को मार गिराया

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) ने बुधवार को गुब्बारे को मार गिराने का आदेश जारी किया था, लेकिन पेंटागन ने तब तक इंतजार करने की सिफारिश की थी, जब तक जमीन पर नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित नहीं हो जाती. पेंटागन ने कहा था कि बैलून के मलबे से जमीन पर लोगों को नुकसान पहुंच सकता है. बाद में अमेरिकी F-22 फाइटर जेट ने कैरोलिना तट के पास स्पाई बैलून को मार गिराया. राष्ट्रपति जो बाइडेन ने इसके लिए पेंटागन को बधाई दी.

पेंटागन (Pentagon) ने दावा किया था कि चीन इस बैलून के जरिए जासूसी कर रहा है. वहीं चीन ने सफाई देते हुए कहा था कि ये सिविल बैलून है और इसका इस्तेमाल मौसम से संबंधित रिसर्च कार्यों के लिए किया जा रहा है. 

ये भी पढ़ें:

NATO में शामिल होना चाहते हैं स्वीडन और फिनलैंड, तुर्की ने लगाया अड़ंगा, जानें क्यों खफा अर्दोआन?

#China #Expresses #Strong #Dissatisfaction #Protest #Shooting #Spy #Balloon #Spy #Balloon #हव #म #बलन #शटडउन #पर #चन #न #अमरक #क #द #धमक #इटरनशनल #नयम #क #बतय #उललघन #कह

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button