भारत

Chief Minister Arvind Kejriwal Writes Letter To Union Home Minister Amit Shah New Delhi Municipal Corporation Ann


New Delhi Municipal Corporation: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (NDMC) के कर्मचारियों को नियमित करने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखा है. इसमें सीएम केजरीवाल ने कहा कि ग्रुप सी भर्ती नियमों से जुड़ी स्वीकृति के लिए आवश्यक निर्देश जारी किए जाएं ताकि 4,500 के करीब कर्मचारी NDMC में नियमित हो सकें. 

सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि ग्रुप सी भर्ती नियमों की सिफारिश के लिए प्रस्ताव कई बार भेजा गया. इसके बावजूद कर्मचारियों को नियमित करने की मांग अभी पूरी नहीं हुई है. स्थायी कर्मचारी न होने के कारण मामूली तनख्वाह में इनका घर चलाना मुश्किल हो गया है. ऐसे में मानवता के आधार पर इन कर्मचारियों को स्थायी किया जाए.

ताकि नियमित कर्मचारी बन सकें…
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गृह मंत्री अमित शाह को लिखे पत्र में कहा, ”मैंने 22 मार्च 2022 को भी इसको लेकर अनुरोध किया था कि ग्रुप सी भर्ती नियमों की जल्द स्वीकृति के लिए आवश्यक निर्देश जारी किए जाएं. जिससे RMR कर्मचारी (करीब 4,500) NDMC में नियमित कर्मचारी बन सकें. इससे पहले ग्रुप सी भर्ती नियमों की जल्द स्वीकृति के लिए प्रस्ताव 25 सितंबर और 16 मार्च 2021 को भेजा गया था. इसके अलावा गृह मंत्रालय और NDMC के बीच हुए विभिन्न संचार-जवाब भी 22 मार्च 2022 को भेजे गए थे. इसके बावजूद एनडीएमसी के इन TMR और RMR कर्मचारियों की नियमित करने की लंबे समय से लंबित शिकायत अभी तक दूर नहीं हुई है.” 

सीएम केजरीवाल ने रिमाइंडर भेजा 
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि NDMC ने 23 नवंबर 2022 को एक रिमाइंडर भी भेजा है, लेकिन ग्रुप सी के भर्ती नियमों के मसौदे की मंजूरी अभी तक गृह मंत्रालय की ओर से नहीं दी गई है. अरविंद केजरीवाल ने कहा, ”इसलिए मैं फिर से ग्रुप सी के मसौदा भर्ती नियमों के जल्द स्वीकृति के मामले में तत्काल हस्तक्षेप का अनुरोध करता हूं ताकि इन RMR कर्मचारियों की शिकायत को हल कर नियमित NDMC कर्मचारी बनाया जा सके.”

इसके  बाद सीएम अरविंद केजरीवाल ने पत्र में भी लिखा कि ये काफी गरीब लोग हैं. इनमें से काफी लोग पिछले 20-25 साल से NDMC में नौकरी कर रहे हैं. स्थायी कर्मचारी न होने के कारण मामूली तनख्वाह में इनका घर चलाना मुश्किल हो गया है. ऐसे में मानवता के आधार पर इन कर्मचारियों को स्थायी किया जाए. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि इससे पहले भी NDMC में अस्थायी कर्मचारियों को स्थायी किया गया है. इस कारण भी इन कर्मचारियों को स्थायी करने में कोई वैधानिक समस्या नहीं आएगी. NDMC भी इस वक्त कर्मचारियों की कमी की समस्या से जूझ रहा है. इन कर्मचारियों के स्थायी होने से इस समस्या का समाधान भी हो जाएगा‌.

यह भी पढ़ें: Rahul Gandhi In Lok Sabha: जहाज से फॉरेन पॉलिसी तक…अडानी को लेकर पीएम मोदी पर राहुल गांधी ने लगाई आरोपों की झड़ी | 10 बड़ी बातें

 

#Chief #Minister #Arvind #Kejriwal #Writes #Letter #Union #Home #Minister #Amit #Shah #Delhi #Municipal #Corporation #Ann

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button