Chief Economic Advisor Indian Economy Ready For Better Performance Inflation Under Control | Economic Advisor: मुख्य आर्थिक सलाहकार ने कहा

Chief Economic Advisor V Anantha Nageswaran: केन्द्रीय वित्त मंत्रालय के मुख्य आर्थिक सलाहकार (Chief Economic Advisor) वी.अनंथ नागेश्वरन (V Anantha Nageswaran) ने मंगलवार को कहा कि सरकार के सुधारों के दम पर भारतीय अर्थव्यवस्था बेहतर प्रदर्शन करने को तैयार है और इस दशक की शेष अवधि में आर्थिक वृद्धि दर 6.5 से सात प्रतिशत के बीच रहने की उम्मीद है.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के संसद में आर्थिक समीक्षा पेश किए जाने के बाद नागेश्वरन ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि वित्त वर्ष 2023-24 में विपरीत चुनौतियों को छोड़ दिया जाए, तो कुल मिलाकर मुद्रास्फीति के दायरे में ही रहने का अनुमान है. उन्होंने कहा, ‘‘मेरा मानना है कि वैश्विक अर्थव्यवस्था में अनिश्चितताओं को देखते हुए निर्यात संभावनाओं पर गौर किये बिना दशक की बची हुई अवधि में जीडीपी वृद्धि दर 6.5 से सात प्रतिशत के बीच रहेगी.’’
ये भी पढ़ें – Core Sector Growth: इन 8 कोर सेक्टर का उत्पादन दिसंबर महीने में 7.4 फीसदी बढ़ा, तीन माह में सबसे अधिक रहा
#Chief #Economic #Advisor #Indian #Economy #Ready #Performance #Inflation #Control #Economic #Advisor #मखय #आरथक #सलहकर #न #कह