दुनिया

Bus Accident In New York 80 People Injured


 New York bus accident: अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में दो बसों में जोरदार टक्कर हो गई है. हादसे में कम से कम 80 घायल हो गए हैं. समाचार एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार, शहर के अग्निशमन विभाग ने कहा कि मैनहट्टन में एक डबल-डेकर टूर बस और न्यूयॉर्क सिटी कम्यूटर बस की आपस में टक्कर हो गई जिसमें 80 लोग घायल हो गए. इस हादसे में 18 लोगों को गंभीर चोटें आई हैं. 

घायलों को अस्पताल में कराया गया भर्ती
अग्निशमन विभाग के उप प्रमुख पॉल हॉपर ने जानकारी देते हुए कहा कि हादसे में घायल सभी लोगों को अस्पताल ले जाया गया है. जहां पर उनका इलाज चल रहा है और 63 अन्य लोगों ने चिकित्सा सहायता की मांग की है. उन्होंने कहा, घायलों की हालत ठीक है और खतरे से बाहर है. उन्होंने आगे कहा, हम सभी काफी भाग्यशाली हैं कि हादसा ज्यादा बुरा नहीं था”. 

कटने और खरोंचने से लगी ज्यादा चोंटें
अग्निशमन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि डबल-डेकर टूर बस ने न्यूयॉर्क सिटी कम्यूटर बस को पीछे से टक्कर मार दी, बसों की टक्कर इतनी भयानक थी कि डबल-डेकर टॉपव्यू टूर बस की सामने की खिड़कियां टूट गईं. अधिकारियों ने बताया कि ज्यादातर चोटें कटने, खरोंच आने से लगी है. 

चिकित्सा कर्मचारियों ने 63 लोगों को सुरक्षित निकाला 
बता दें कि यह दुर्घटना शाम करीब 7 बजे मैनहट्टन के पूर्वी हिस्से में फर्स्ट एवेन्यू और 23वीं स्ट्रीट पर हुई. न्यूयॉर्क अग्निशमन विभाग ने बताया कि दोनों बसें पूरी तरह से भरी थी. अधिकारियों ने कहा कि दुर्घटना स्थल पर चिकित्सा कर्मचारियों ने लगभग 63 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला और उनकी देखभाल भी की.

एक यात्री इशराक जहां ने सीबीसी न्यूज को बताया, “मैंने अपने बगल वाली महिला को चिल्लाते हुए सुना, इसलिए जब मैंने ऊपर देखा तो एक बस हमारी तरफ आ रही थी. उसने आगे कहा कि मुझे एक सेकंड के लिए बस में हर जगह कांच ही कांच दिखा. यात्री ने बताया कि उसे उस वक्त ऐसा महसूस हो रहा था जैसे कि वो एक मूवी के किसी सीन का हिस्सा हो. उसने आगे कहा जब मैंने अपने आस-पास खून देखा तो मैंने तुरंत 911 पर मदद के लिए कॉल किया.”

#Bus #Accident #York #People #Injured

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button