बिज़नेस

Budget 2023 PM Gareeb Kalyan Ann Yojana Or Free Food Scheme Extended For 1 Year Know Related Data


PM Gareeb Kalyan Ann Yojana: केंद्रीय बजट 2023 में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कई बड़े ऐलान किए. प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को एक साल तक बढ़ा दिया गया है. इसका मतलब है कि अब गरीब परिवारों को एक साल तक फ्री में अनाज मिलेगा. इस योजना के तहत 5 किलो प्रति व्यक्ति का राशन फ्री में दिया जाता है. आइए जानते हैं इस योजना को कब-कब बढ़ाया गया है. 

5 किलो प्रति व्यक्ति फ्री में अनाज देने वाली इस योजना की शुरुआत कोरोना काल के दौरान अप्रैल 2020 में शुरु हुई थी. तब से लेकर अभी तक इस योजना का लाभ 7 चरणों में दिया जा चुका है. इसका मतलब है कि इस योजना को 7 बार बढ़ाया जा चुका है. वहीं अब इसे 1 फरवरी 2023 से 1 साल के लिए बढ़ा दिया गया है. 

इस योजना के तहत अबतक कितना खर्च 

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत खर्च की बात करें तो पहले सात चरण से पहले इसमें 3.91 लाख करोड़ रुपये खर्च हो चुके थे. वहीं साल 2023 में योजना पर होने वाला खर्च 2 लाख करोड़ रुपये है यानी कुल खर्च की बात करें तो इस योजना के तहत 5.91 लाख करोड़ रुपये का खर्च हो चुका है. 

कब-कब बढ़ा पीमए गरीब कल्याण अन्न योजना 

अप्रैल 2020 में पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना को 8 महीने के लिए शुरू किया गया था. यह योजना नवंबर 2020 में समाप्त होनी थी, लेकिन कोविड के प्रभाव को देखते हुए इसे मई 2021 से मार्च 2022 तक के लिए यानी कि 11 महीने के लिए बढ़ा दिया गया था. इसके बाद इसे फिर 8 महीने के लिए बढ़ाया गया. फिर इस योजना को अप्रैल 2022 से सितंबर 2022 तक बढ़ाया गया था. सातवें चरण के दौरान अक्टूबर 2022 से दिसंबर 2022 तक 3 महीने के लिए बढ़ाया गया ​था. वहीं अब इस बजट के दौरान इस योजना को 1 साल के लिए बढ़ा दिया गया है. 

यह भी पढ़ें

Budget 2023: महिलाओं के लिए बड़ा ऐलान, महिला सम्मान बचत पत्र योजना होगी शुरू, जानें किसे और कितना मिलेगा ब्याज

#Budget #Gareeb #Kalyan #Ann #Yojana #Free #Food #Scheme #Extended #Year #Related #Data

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button