Budget 2023-24 Miniority Affairs Ministries Budget Allocation Slashed By 38 Percent In FY24

Budget 2023: वित्त वर्ष 2023-24 के लिए पेश किए बजट (Budget) में अल्पसंख्यक मंत्रालय (Ministry of Minority Affairs) के बजट में भारी कटौती की गई है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन ( Finance Minister Nirmala Sitharaman) ने आने वाले वित्त वर्ष के लिए अल्पसंख्यक मंत्रालय के 38 फीसदी कम बजट का प्रावधान किया गया है.
अल्पसंख्यक मंत्रालय के बजट में कटौती
2023-24 वित्त वर्ष के लिए अल्पसंख्यक मंत्रालय के बजट को घटाकर 3097.60 करोड़ रुपये कर दिया गया है जो 2022-23 वित्त वर्ष के लिए पेश किए बजट में 5020.50 करोड़ रुपये था. यानि आने वाले वित्त वर्ष के लिए 38.30 फीसदी बजट आवंटन को घटा दिया गया है. 2022-23 में अल्पसंख्यक मंत्रालय के लिए 5020 करोड़ रुपये आवंटित किए गए थे. लेकिन रिवाईज्ड एस्टीमेट्स (Revised Estimates) के मुताबिक 2612.66 करोड़ रुपये ही खर्च किया जा सकेगा. यानि अल्पसंख्यक मंत्रालय के लिए आवंटित बजट से 48 फीसदी कम रकम ही मौजूदा वित्त वर्ष में खर्च किए जाने की संभावना है.
2021-22 के मुकाबले 29 फीसदी घटा बजट
आपको बता दें 2021-22 वित्त वर्ष में अल्पसंख्यक मंत्रालय ने कुल 4323.63 करोड़ रुपये खर्च किए थे. यानि 2021-22 वित्त वर्ष में जितने रकम खर्च किए गए थे उससे 29 फीसदी कम रकम 2023-24 वित्त वर्ष में आवंटित किया गया है.
केंद्र सरकार की स्कीमों पर खर्च
2023-24 वित्त वर्ष के लिए आवंटित 3097.60 करोड़ रुपये में 2335 करोड़ रुपये केंद्र सरकार की स्कीमों या प्रोजेक्ट्स पर खर्च किए जायेंगे. केंद्र सरकार द्वारा स्पांसर स्कीम के मद में 610 करोड़ रुपये खर्च किए जायेंगे. केंद्र सरकार की तरफ से 149 करोड़ रुपये दूसरे मदों में खर्च किए जायेंगे.
#Budget #Miniority #Affairs #Ministries #Budget #Allocation #Slashed #Percent #FY24