मनोरंजन

BTS Jin’s 1st Solo: यहां सुनें सबसे पहले ‘The Astronaut’, फैंस हो रहे हैं क्रेजी


मुम्बई. बीटीएस आर्मी के मेम्बर सियोक जिन (Seok Jin) का पहना सिंगल ‘दि एस्ट्रॉनॉट’ (The Astronaut) फाइनली रिलीज हो गया है. लम्बे समय से इस सोलो गाने को लेकर फैंस इंतजार कर रहे थे. अब यह सिंगल रिलीज हो गया है और फैंस इसे लेकर क्रेजी हो रहे हैं. जिन की दिलकश आवाज और एल्बम को फिल्माने का अनोखा अंदाज फैंस को खासा लुभा रहा है.

सियोक जिन के पहले सिंगल ‘दि एस्ट्रॉनॉट’ को लेकर लम्बे समय से चर्चा हो रही है. गाने की रिलीज के लिए 28 अक्टूबर का दिन निर्धारित किया गया था. जैसे ही आधिकारिक तौर पर इस गाने को रिलीज किया गया, लोगों के बीच चर्चा शुरू हो गई. YouTube पर इस गाने को 2,234,875 व्यूज अब तक मिल चुके हैं. वहीं, एक मिलियन से ज्यादा लोग इसे लाइक कर चुके हैं.

” isDesktop=”true” id=”4808779″ >

यह पॉप रॉक सॉन्ग है. गिटार का यूज करते हुए इस​के संगीत को कर्णप्रिय बनाया गया है. इस गाने को कोल्डप्ले और जिन ने मिलकर लिखा है. यही कारण है कि अर्जेंटीना में हो रहे कोल्डप्ले के कॉन्सर्ट में भी जिन अपने पहले सिंगल को प्रजेंट करने वाले हैं. इस वीडियो में जिन एस्ट्रॉनॉट के तौर पर नजर आ रहे हैं और पृथ्वी पर ही आगे रहने के इच्छुक दिखाई दे रहे हैं.

बता दें कि जल्द ही ​बीटीएस आर्मी असल में मिलिट्री जॉइन करेगी. इस प्रक्रिया में सबसे पहले जिन का ही नम्बर आने वाला है. ऐसे में जिन मिलिट्री को अपना यह सिंगल समर्पित कर रहे हैं. इस सिंगल के लिए एक एस्ट्रॉनॉट मस्कट भी तैयार किया गया है.

Tags: Music

#BTS #Jins #1st #Solo #यह #सन #सबस #पहल #Astronaut #फस #ह #रह #ह #करज

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button