BSE Market Capitalisation Set To Touch Record 300 Lakh Crores Rupees In This Bull Run

BSE Market Cap: भारतीय शेयर बाजार के दो प्रमुख इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी ने 65000 और 19000 के आंकड़े को पार नया इतिहास रचा है. लेकिन भारतीय बाजार एक और नए कीर्तीमान को छूने के कगार पर है. भारतीय शेयर बाजार में लिस्टेड कंपनियां का मार्केट कैप पहली बार 300 लाख करोड़ रुपये यानि को छू सकता है और इस माइलस्टोर को पार करने से वो कुछ ही फासले की दूरी पर है.
सोमवार को भारतीय शेयर बाजार जब क्लोज हुआ तो बीएसई पर लिस्टेड शेयरों का मार्केट कैप 298.33 लाख करोड़ रुपये पर जा पहुंचा. बीएसई का मार्केट कैप का अब तक का ये रिकॉर्ड है. लेकिन 300 लाख करोड़ रुपये के मार्केट कैप को छूने से कुछ ही दूरी पर बाजार खड़ा है. शेयर बाजार में जैसी तेजी नजर आ रही इस माइलस्टोन को पार पाना असंभव नहीं नजर आ रहा है.
देसी और विदेशी निवेशकों के निवेश और भारतीय बाजार में बढ़ते भरोसे के दम पर भारतीय शेयर बाजार का मार्केट कैप जल्द ही 300 लाख करोड़ के पार जा सकता है. सोमवार 3 जुलाई 2023 के ट्रेडिंग सेशन में बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 1.88 लाख करोड़ रुपये के उछाल के साथ 298.33 करोड़ रुपये पर बंद हुआ है.
आपको बता दें जब हिंडनबर्ग के रिपोर्ट के बाद अडानी समूह के शेयरों में गिरावट देखी जा रही थी और शेयर बाजार का सेंटीमेंट बिगड़ा हुआ था तब 20 मार्च 2023 को बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का मार्कैट कैप 255.64 लाख करोड़ रुपये पर आ चुका था. लेकिन पिछले तीन महीने के दौरान विदेशी और देशी निवेशकों के दम पर बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट 298.33 करोड़ रुपये पर आ गया है. यानि इस अवधि में निवेशकों की संपत्ति में 43 लाख करोड़ रुपये का उछाल आ चुका है.
पर शेयर बाजार के निवेशकों को उस ऐतिहासिक लम्हे का इंतजार है जब बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 300 लाख करोड़ रुपये के लेवल को छूने में कामयाब होगा.
ये भी पढ़ें
#BSE #Market #Capitalisation #Set #Touch #Record #Lakh #Crores #Rupees #Bull #Run