भारत

BS Yediyurappa And Kumaraswamy Remarks Over Possible BJP JDS Coalition In Karnataka


BS Yediyurappa On HD Kumaraswamy: महाराष्ट्र के राजनीतिक घटनाक्रम के बाद अब कर्नाटक की संभावनाओं को लेकर दो दिग्गजों ने प्रतिक्रियाएं दी हैं. पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता बीएस येदियुरप्पा और सीएम रह चुके जीएस नेता एचडी कुमार स्वामी ने कुछ ऐसे बयान दिए हैं जिससे कर्नाटक में भविष्य में दोनों की पार्टियों के गठंबधन की संभावना लग रही है. 

न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, बीएस येदुयुरप्पा ने मंगलवार (4 जुलाई) को कहा, ”एचडी कुमारस्वामी जो भी कह रहे हैं वो एकदम सच है और मैं उनके बयान का समर्थन करना चाहता हूं. भविष्य में कुमारस्वामी और हम साथ मिलकर लड़ेंगे.”

कर्नाटक में नेता प्रतिपक्ष कौन होगा, इस सवाल पर मीडिया से बातचीत के दौरान बीएस येदुयुरप्पा ने यह प्रतिक्रिया दी. राज्य में नेता प्रतिपक्ष के लिए नाम पर मंगलवार शाम या बुधवार तक मुहर लगने की बात उन्होंने कही. 

एचडी कुमारस्वामी का क्या कहना है?

इससे पहले जेडीएस नेता एचडी कुमारस्वामी ने दो अहम बयान दिए. सोमवार (3 जुलाई) को उन्होंने कहा, ”महाराष्ट्र में कल के चौंकाने वाले घटनाक्रम के बाद, मुझे आशंका है कि कर्नाटक में अजीत पवार के रूप में कौन उभरेगा?”

उनका इशारा राज्य कांग्रेस में दो दिग्गजों के वर्चस्व की तरफ था. गौरतलब है कि कर्नाटक का सीएम बनने के लिए सिद्धारमैया के अलावा कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार ने भी काफी जोर आजमाइश की थी. राजनीति में कुछ भी घटित होने की अनिश्चितता का उदाहरण देते हुए उन्होंने यह भी कहा था कि 2018 में उनकी सरकार गिर गई थी, जिसके बारे में किसी ने नहीं सोचा था, इसलिए कर्नाटक में भी अजित पवार जैसा कोई उभर सकता है. 

बीएस येदियुरप्पा के बयान पर क्या बोले कुमारस्वामी?

इसके बाद बीएस येदियुरप्पा का बयान आया, जिस प्रतिक्रिया देते हुए मंगलवार (4 जुलाई) को एचडी कुमारस्वामी ने मीडिया से कहा, ”मैं विशेषरूप से किसी का नाम नहीं लेना चाहता हूं. (कर्नाटक में) कुछ भी हो सकता है. इसमें ज्यादा वक्त नहीं लगेगा. बहुस संभव है कि इस साल के अंत में या लोकसभा चुनाव के बाद यह होगा. हमें इंतजार करना होगा.”

यह भी पढ़ें- BJP ने कई प्रदेश अध्यक्ष बदले, पंजाब में सुनील जाखड़, तेलंगाना में किशन रेड्डी, आंध्र में डी पुरंदेश्वरी और झारखंड में बाबूलाल मरांडी को कमान


#Yediyurappa #Kumaraswamy #Remarks #BJP #JDS #Coalition #Karnataka

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button