भारत

BRS Ruled Telangana For 2 Terms Now People Ready For Change Says P Chidambaram | Telangana Election: ‘BRS ने तेलंगाना पर दो बार शासन किया अब बदलाव चाहती है जनता’


Telangana Election 2023: कांग्रेस के वरिष्ठ कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने दावा किया है कि तेलंगान की जनता विधानसभा चुनाव में बदलाव के मूड में है. उन्होंने गुरुवार (16 नवंबर) को कहा कि तेलंगाना के लोग भारत राष्ट्र समिति (BRS) शासन के दो कार्यकालों के बाद आगामी विधानसभा चुनावों में बदलाव के लिए तैयार हैं.

इसके साथ ही  चिदंबरम मतदाताओं से राज्य में छह चुनावी गारंटी को लागू करने के लिए कांग्रेस का समर्थन करने की अपील की. मीडिया को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, “हमारे लोग मुझे बताते हैं कि वे तेलंगाना में चुनाव जीतने को लेकर आश्वस्त हैं. बीआरएस ने राज्य में दो बार शासन किया है और अब लोगों में बदलाव की इच्छा है.”

‘तेलंगाना के लोग बदलाव के लिए तैयार’
एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने कहा, “मेरे विचार से कहना ठीक है कि समस्याओं से निपटने के लिए बदलाव से एक नया और फ्रेश नजरिया आएगा. मुझे लगता है कि तेलंगाना के लोग बदलाव के लिए तैयार हैं.” उन्होंने तेलंगाना के लोगों से कर्नाटक में पांच गारंटी की तर्ज पर अपनी छह चुनावी गारंटी को लागू करने के लिए कांग्रेस का समर्थन करने का आग्रह किया.

पी. चिदंबरम ने कहा, “मुझे यकीन है कि तेलंगाना कांग्रेस के नेताओं ने अपना होमवर्क किया है. हम उन्हें छह गारंटी लागू करने में भी मदद करेंगे.” उन्होंने आगे कहा, “छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में हम बहुत अच्छी स्थिति में हैं. राजस्थान में अभियान तेज हो गया है और मुझे लगता है कि राजस्थान में भी कांग्रेस की जीत होगी.”

‘रोजगार पैदा करने में नाकाम बीआरएस सरकार’
पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री ने दावा किया कि तेलंगाना राज्य में देश में मुद्रास्फीति की दर सबसे अधिक है. उन्होंने कहा, “सरकार की भूमिका मूल्य स्थिरता बनाए रखना और मुद्रास्फीति को नियंत्रित करना है. इसको अलावा सरकार की भूमिका रोजगार पैदा करना भी है.”

 उन्होंने आरोप लगाया कि बीआरएस सरकार मुद्रास्फीति को नियंत्रित करने और नौकरियां पैदा करने में पूरी तरह से नाकाम हो गई है. पीएम मोदी के राहुल गांधी को मूर्खों के नेता वाले तंज पर कहा, “पीएम मोदी देश के प्रधानमंत्री हैं. मैं उनके खिलाफ ऐसे शब्द नहीं बोलूंगा. और मुझे पूरी उम्मीद है कि वह भी ऐसा करेंगे.”

यह भी पढ़ें- Indian Railways: 2027 तक मिलने लगेगा हर यात्री को कन्फर्म टिकट, जानें क्या है रेलवे की योजना?

#BRS #Ruled #Telangana #Terms #People #Ready #Change #Chidambaram #Telangana #Election #BRS #न #तलगन #पर #द #बर #शसन #कय #अब #बदलव #चहत #ह #जनत

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button