Brs Mega Rally In Nanded Maharashtra Kcr On Watar Wars China Kisan Sarkar | ‘वॉटर वॉर, चीन और किसान’, नांदेड़ में केंद्र पर बरसे KCR, कहा

KCR Rally In Nanded: भारत राष्ट्र समिति (BRS) ने रविवार (5 फरवरी) को महाराष्ट्र के नांदेड़ में बड़ी जनसभा की. पार्टी प्रमुख और तेलंगाना के सीएम के चंद्रशेखर राव (KCR) ने रैली को संबोधित करते हुए केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला. रैली के बाद उन्होंने मीडिया से भी बात की. केसीआर ने सवाल किया कि पानी को लेकर राज्यों के बीच लड़ाई क्यों लगवाई जा रही है जबकि भारत में पर्याप्त पानी उपलब्ध है.
मीडिया से बातचीच में उन्होंने कहा कि बीआरएस का उद्देश्य जल नीति को बदलना और देश में वाटर सप्लाई के लिए एक नया तंत्र लाना है. उन्होंने सवाल किया “जब भारत में हर एकड़ जमीन की सिंचाई के लिए पर्याप्त पानी है तो राज्यों के बीच वाटर वॉर को बढ़ावा क्यों दिया जा रहा है?”
नेता मजाक कर रहे- KCR
चंद्रशेखर राव ने कहा, “इस देश में 1 लाख 40 हजार टीएमसी (हजार मिलियन क्यूबिक फीट) बारिश होती है. पानी का आधा हिस्सा वाष्पीकरण के चलते भाप में बदल जाता है. बाकी 70-75 हजार टीएमसी साफ पानी नदियों में बहता है. हम सिर्फ 21 हजार टीएमसी पानी का इस्तेमाल कर रहे हैं. बाकी 50,000 टीएमसी पानी बर्बाद हो जाता है और समुद्र में चला जाता है. ये केंद्र सरकार के आंकड़े हैं. अगर 50,000 टीएमसी पानी समुद्र में बह जा रहा है तो नेता मजाक कर रहे हैं.”
चीन और अमेरिका से तुलना कर घेरा
बीआरएस चीफ ने देश में मालगाड़ियों की स्पीड की चीन और अमेरिका से तुलना करते हुए केंद्र सरकार पर निशाना साधा. केसीआर कहा, ‘भारत में मालगाड़ी की औसत स्पीड 24 किमी प्रति घंटा है, जबकि चीन की मालगाड़ी की औसत गति 120 किमी प्रति घंटा है. हम उनसे कैसे मुकाबला करेंगे? संयुक्त राज्य अमेरिका में, यह 78 किमी प्रति घंटा है, और यूनाइटेड किंगडम में, यह 75 किमी प्रति घंटा है.’
ऊर्जा क्षेत्र में निजीकरण के बढ़ावे का विरोध करते हुए केसीआर बोले कि भारत के पास 361 अरब टन कोयला रिजर्व है जो अगले 125 सालों के लिए पर्याप्त है. उसके बाद भी मोदी सरकार कोयला आयात करने का दबाव बना रही है.
‘अबकी बार किसान सरकार’
केसीआर ने नांदेड़ में रैली को भी संबोधित किया, जहां उन्होंने ‘अबकी बार, किसान सरकार’ का नारा दिया. तेलंगाना सीएम ने कहा, लोग आते हैं, मन की बात करके चले जाते हैं. 75 साल बाद भी देश को पानी नहीं मिल रहा है. बिजली नहीं मिल रही है. देश में सिर्फ भाषण चल रहा है. किसान पर कोई ध्यान नहीं दे रहा है.
किसानों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, आजादी को 75 साल हो गए. अब तक किसान हल चलाता था और दूसरे किसानों के लिए नियम बनाते थे. अब समय आ गया है कि किसान अब केवल हल ही नहीं चलाएगा बल्कि कानून भी लिखेगा. आज मेक इन इंडिया जोक बन गया है. कहां गया इनका मेक इन इंडिया? हर चीज तो चीन से आ रही है. हर गली में चाइना बाजार लग रहा है. मेक इन इंडिया है तो चाइना बाजार की जगह भारत बाजार लगना चाहिए.
यह भी पढ़ें
‘… लेकिन पंडितों ने जो श्रेणी बनाई वो गलत थी’, मुंबई के कार्यक्रम में बोले RSS प्रमुख मोहन भागवत
#Brs #Mega #Rally #Nanded #Maharashtra #Kcr #Watar #Wars #China #Kisan #Sarkar #वटर #वर #चन #और #कसन #नदड #म #कदर #पर #बरस #KCR #कह