दुनिया

Britain Coronavirus King Charles III Wife Queen Consort Camilla Tests COVID 19 Positive


Britain Queen Consort Camilla COVID Positive: ब्रिटेन में शाही घराने के किंग चार्ल्स III की पत्नी क्वीन कंसोर्ट कैमिला एक बार फिर कोराना वायरस से संक्रमित हो गईं. कैमिला को फिलहाल क्वारंटाइन कर दिया गया है. उन्हें डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है. सर्दी-जुकाम की शिकायत के बाद उनका टेस्ट किया गया था, जिसमें वो कोविड पॉजिटिव (COVID Positive) मिली थीं. फिलहाल उनके सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए गए हैं.  

किंग चार्ल्स III (King Charles III) की पत्नी क्वीन कंसोर्ट कैमिला पिछले साल 2022 में भी कोरोना से संक्रमित पाई गईं थीं. 

क्वीन कैमिला कोविड पॉजिटिव

यूएसए आधारित समाचार आउटलेट फॉक्स न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक किंग चार्ल्स III की पत्नी क्वीन कंसोर्ट कैमिला एक बार फिर से कोरोना वायरस से संक्रमित हो गई हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, बकिंघम पैलेस की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि जुकाम के लक्षणों से पीड़ित होने के बाद क्वीन कंसोर्ट कैमिला का कोविड टेस्ट किया गया, जिसमें वो पॉजिटिव पाई गईं.

कैमिला के कार्यक्रम रद्द

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक क्वीन कैमिला ने इस हफ्ते के लिए अपने सभी सार्वजनिक कार्यक्रमों को रद्द कर दिया है. कैमिला ने इसके लिए लोगों से माफी मांगी है, जो उन कार्यक्रमों में शामिल होने वाले थे. इस बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं है कि क्या किंग चार्ल्स III भी बीमार महसूस कर रहे हैं? किंग चार्ल्स III का भी कोविड टेस्ट किया जा सकता है. 

एक साल पहले कैमिला हुईं थी कोविड पॉजिटिव

कैमिला लगभग एक साल पहले भी COVID-19 पॉजिटिव पाई गई थीं. फॉक्स न्यूज के अनुसार, क्लेरेंस हाउस ने 14 फरवरी, 2022 को जारी एक बयान में कहा था, “उसकी रॉयल हाइनेस द डचेस ऑफ कॉर्नवाल ने COVID-19 पॉजिटिव हैं और क्वारंटाइन में हैं. हम सरकारी दिशानिर्देशों का पालन करना जारी रखेगें.” यह पता चलने के कुछ ही दिनों बाद तत्कालीन प्रिंस चार्ल्स ने भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे. कहा जाता है कि कैमिला को उस समय कई बार टीका लगाया गया था.

किंग चार्ल्स III भी हो चुके दो बार संक्रमित

फॉक्स न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार इस हफ्ते, क्वीन कंसोर्ट कैमिला (Queen Consort Camilla) को किंग चार्ल्स III (King Charles III) के साथ मिल्टन कीन्स में कार्यक्रम में शामिल होना था.  फॉक्स न्यूज के अनुसार किंग चार्ल्स III भी अब तक दो बार कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं. पहली बार मार्च 2020 में और फिर फरवरी 2022 में वो कोविड पॉजिटिव पाए गए थे.

ये भी पढ़ें:

Trending: महज 34 साल की उम्र में इस चीनी लड़की ने खरीद लिया आइलैंड, वीडियो देख दुनिया कर रही सलाम

#Britain #Coronavirus #King #Charles #III #Wife #Queen #Consort #Camilla #Tests #COVID #Positive

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button