भारत

Breaking News Live Updates pm narendra modi joe biden ukraine russia sonu nigam uddhav thackeray dhirendra shastri pawan khera shiv sena


Breaking News Live Updates 21 February’ 2023: तुर्किए-सीरिया में एक बार फिर बड़ा भूकंप आया है. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.4 मापी गई. ताजा भूकंप में तुर्किए में अब तक 3 की मौत और 200 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. सीरिया के लताकिया में भूकंप से धरती कांपी है. करीब 10 सेकेंड तक झटके महसूस हुए जिसके बाद लोग होटल के बाहर निकलकर खुले में आ गए.

भूकंप का केंद्र साइप्रस में बताया जा रहा है. हालांकि इसके झटके सीरिया और तुर्किए के बॉर्डर एरिया के अलावा लेबनान और इजरायल तक महसूस किए गए. 

सोनू निगम पर हमला…

मुंबई के चेंबूर में एक इवेंट के दौरान गायक सोनू निगम के साथ धक्का-मुक्की की घटना हुई है. इस सब में एक साथी को चोटें भी आईं हैं जिस कारण उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. शिवसेना उद्धव गुट के विधायक प्रकाश फातरपेकर के बेटे पर सोनू निगम के साथ धक्कामुक्की का आरोप लगा है. चेंबूर पुलिस स्टेशन में सोनू निगम ने इस शख्स के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. 

सोनू निगम के दोस्त रब्बानी मुस्तफा खान को घटना में चोटें आईं हैं. रब्बानी और सोनू बेहद करीबी दोस्त हैं. रब्बानी को अस्पताल ले जाते वक्त सोनू भी साथ गए थे. 

निक्की मर्डर केस

दिल्ली के निक्की मर्डर केस में नया खुलासा हुआ है. आरोपी साहिल, मर्डर को सड़क हादसा दिखाना चाहता था लेकिन बाद में निक्की को गला दबाकर मार डाला. निक्की मर्डर केस में आरोपी साहिल के पिता वीरेंद्र का भी आपराधिक इतिहास निकला है. 25 साल पहले मर्डर केस में पिता वीरेंद्र दोषी करार किया गया था.

मनीष सिसोदिया समन

दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को सीबीआई ने पेशी का नया समन भेजा है. जांच एजेंसी ने 26 फरवरी को शराब घोटाले मामले में पेश होने को कहा है. दरअसल, सीबीआई ने सिसोदिया को 19 फरवरी को पूछताछ के लिए बुलाया था हालांकि उस दौरान उन्होंने कहा था कि मैं अभी बजट बनाने में व्यस्त हूं फरवरी के बाद कभी भी बुला लें.

#Breaking #News #Live #Updates #narendra #modi #joe #biden #ukraine #russia #sonu #nigam #uddhav #thackeray #dhirendra #shastri #pawan #khera #shiv #sena

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button