Breaking News Live Updates pm modi delhi mumbai expressway dhirendra shastri amit shah tripura Justin Trudeau Turkiye Syria Earthquake lalu yadav

Breaking News Live Updates 12th February’ 2023: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज राजस्थान के दौसा में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे के पहले फेज का उद्घाटन करेंगे. 246 किलोमीटर लंबे दिल्ली-दौसा-लालसोट सेक्शन का लोकार्पण होगा. वहीं, पीएम मोदी महर्षि दयानंद सरस्वती की 200वीं जयंती पर साल भर चलने वाले समारोह का उद्घाटन करेंगे जिसके बाद सुबह 11 बजे वो सभा को संबोधित करेंगे.
तुर्किए-सीरिया भूकंप
तुर्किए और सीरिया में भूकंप से हताहतों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. मरने वालों का आंकड़ा 29 हजार के ऊपर जा पहुंचा है. सीरिया में 5 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हुई है जबकि 5 हजार से ज्यादा जख्मी हैं. राहत और बचाव का काम जारी है. भूकंप से मरने वालों के आंकड़े पर यूनाइडेट नेशन्स का बड़ा दावा करते हुए कहा, मृतकों का ये आंकड़ा 50 हजार तक जा सकता है.
तुर्किए में आए भूकंप में एक भारतीय ने भी अपनी जान गंवा दी है. भारतीय दूतावास के मुताबिक मृतक का नाम विजय कुमार है जिसका मलात्या के होटल से शव बरामद हुआ है. मृतक उत्तराखंड का रहने वाला था. घरवालों के मुताबिक भूकंप से एक दिन पहले तक विजय से रोज बात होती थी.
अडानी मुद्दे पर संग्राम
हिंडनबर्ग रिपोर्ट पर संसद से सड़क तक संग्राम जारी है. झारखंड में कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने कहा, मोदी जी ने अडानी को सरकारी पैसा दिया है. वहीं, कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने 7 फरवरी को लोकसभा में अडानी पर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों पर सवाल उठाए थे. वहीं, आज अडानी मुद्दे पर दिल्ली में आम आदमी पार्टी करेगी विरोध प्रदर्शन करेगी. सुबह साढ़े 11 बजे बीजेपी दफ्तर के बाहर आम आदमी पार्टी कार्यकर्ता जुट कर विरोध जताएंगे. साथ ही, मुंबई में भी बीजेपी दफ्तर के बाहर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता प्रदर्शन करेंगे. गौतम अडानी को लेकर हिंडेनबर्ग रिसर्च पर गरमाई सियासत.
कनाडा में दिखा हवाई खतरा…
अमेरिका के बाद कनाडा में हवाई खतरा दिखा. कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने ट्वीट कर खुलासा करते हुए कहा, एयर स्पेस भेदने के बाद अमेरिका के फाइटर जेट ने फ्लाइंग ऑब्जेक्ट को मार गिराया.
#Breaking #News #Live #Updates #modi #delhi #mumbai #expressway #dhirendra #shastri #amit #shah #tripura #Justin #Trudeau #Turkiye #Syria #Earthquake #lalu #yadav