भारत

Breaking News Live Updates bharat jodo yatra rahul gandhi odisha pm modi Naba Kishore Das Gujrat paper leak budget session bbc documentary

[ad_1]

Breaking News Live Updates 30th January’ 2023: कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा 5 महीने से चल रही है जिसका आज जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में समापन होगा. श्रीनगर के शेर-ए-कश्मीर स्टेडियम में समापन समारोह होगा. वहीं, राहुल आज प्रदेश कांग्रेस ऑफिस में भारत जोड़ो यात्रा का स्थायी स्टैच्यू का उद्घाटन करेंगे. पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की मौजूदगी में सुबह 10 बजे राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे.

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने  टीएमसी, जेडीयू, शिवशेना, टीडीपी, नेशनल कांफ्रेंस, एसपी, बीएसपी समेत 21 विपक्षी दलों को न्यौता दिया है. वहीं, आज समापन से पहले राहल गांधी ने एक बार फिर मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, जम्मू-कश्मीर में अगर हालात ठीक हैं तो अमित शाह लाल चौक तक यात्रा क्यों नहीं करते?

ओडिशा स्वास्थ्य मंत्री की हत्या

ओडिशा के स्वास्थ्य मंत्री नब दास पर जानलेवा हमला हुआ है जिसमें उनकी मौत हो गई है. ये हमला 29 जनवरी को हुआ जब ब्रजराजनगर में वो कार से उतरे ही थे कि एएसआई ने उनके सीने में गोली मार दी. स्वास्थ्य मंत्री को एयरलिफ्ट कर भुवनेश्वर भेजा गया जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. वहीं फायरिंग के आरोप में ASI गोपालदास को गिरफ्तार कर लिया गया है हालांकि अभी हमले की वजह साफ नहीं हो सकी है. 

मंत्री नब किशोर दास की मौत पर पीएम मोदी ने शोक जताते हुए ट्वीट कर लिखा, ओडिशा सरकार में मंत्री नब दास के दुर्भाग्यपूर्ण निधन पर दुख हुआ परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं. दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने भी दुख जताते हुए लिखा, ये बेहद दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण है मेरी उनके परिवार के प्रति संवेदनाएं.

गुजरात पेपर लीक

गुजरात में एक बार फिर पेपर लीक मामला हुआ है. जूनियर क्लर्क भर्ती परीक्षा पर्चा लीक होने की वजह से परीक्षा को रद्द किया गया जिसमें लाखों कैंडिडेट एग्जाम देने वाले थे. वहीं इस मामले में पुलिस ने अब तक 15 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. वारदात के पीछे बड़े गिरोह की आशंका जतायी गई है.

#Breaking #News #Live #Updates #bharat #jodo #yatra #rahul #gandhi #odisha #modi #Naba #Kishore #Das #Gujrat #paper #leak #budget #session #bbc #documentary

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button