दुनिया

Brazilian Man Balthazar Lemos Make Fake Death To See How Many People Come To Attend His Last Funeral


Brazil Man Fake Death: ब्राजील के एक शख्स ने खुद के मौत की झूठी खबर फैला दिया. इसके पीछे की वजह बहुत ही चौकाने वाली है. वो शख्स देखना चाहता था कि उसके अंतिम यात्रा में कौन-कौन शामिल होता है. इसके लिए उसने सबसे पहले फेसबुक पर अपनी मौत की झूठी अफवाह फैलाई. ब्रिटिश न्यूज वेबसाइट द मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक खुद के मौत की अफवाह फैलाने वाले शख्स का नाम बाल्टाजार लेमोस है. उसकी उम्र 60 साल है. बाल्टाजार लेमोस ब्राजील के कुर्तीबा में रहते हैं. मौत की खबर फैलाने के बाद उनकी नकली अंतिम यात्रा भी निकाली.

ब्राजील के बाल्टाजार लेमोस खुद अंतिम समारोह कराने का काम करते हैं. उन्होंने अपने करियर में सैकड़ों अंतिम संस्कार समारोह किए हैं. कई बार लेमोस ने देखा की मरने वालों की अंतिम यात्रा में यात्रा में कुछ ही लोग आते थे. वहीं कई बार सैकड़ो की तादाद में लोग आते थे. वो यही देखना चाहते थे कि कितने लोग उनके अंतिम यात्रा में शामिल होते हैं, इसलिए उन्होंने नकली मौत का नाटक करने का फैसला किया.

फेसबुक पर अपनी मौत की नकली खबर फैलाई

इसी महीने जनवरी की शुरुआती दिनों में लेमोस ने सोशल नेटवर्क साइट फेसबुक पर अपनी मौत की नकली खबर फैलाई और एक तस्वीर पोस्ट की. अगले दिन, उन्होंने एक मैसेज पोस्ट किया कि इस दुखद दिन की शुरुआत में बाल्टाजार लेमोस ने हमारा साथ छोड़ दिया है. इस खबर से लेमोस का परिवार सदमे में आ गया और उसका एक भतीजा यह जानने के लिए हॉस्पिटल पहुंचा कि क्या हुआ था. हालांकि, हॉस्पिटल के स्टाफ ने कहा कि उन्हें लेमोस के हॉस्पिटल में भर्ती होने की कोई जानकारी नहीं है. 

लोगों के भावनाएं आहत करने का आरोप

लेमोस के दोस्तों ने भी मौत की खबर को ऑनलाइन शेयर करना शुरू कर दिया. शोक व्यक्त किया और मौत का कारण पूछा. इस पर कोई स्पष्टीकरण नहीं दिया गया था, लेकिन इसके बजाय लेमोस के फेसबुक पेज पर अंतिम संस्कार समारोह का समय और स्थान दिखाई दिया. लेमोस के रिश्तेदार और दोस्त 18 जनवरी को अलविदा कहने के लिए उसके शहर में एक छोटे से चौपाल में इकट्ठा हुए. हॉल में अचानक लेमोस की आवाज सुनाई दी और वहां उपस्थित लोगों में से कई रोने लगे, यह विश्वास करते हुए कि उन्होंने पहले से भाषण रिकॉर्ड किया था.

कुछ देर के बाद ताबूत का दरवाजा खुल जाता है और लेमोस लोगों के सामने खड़े हो जाते हैं. समारोह में शामिल लोग लेमोस को देखकर चौंक जाते है. कुछ रोने लगते हैं और कुछ अवाक रह जाते हैं. लेकिन लेमोस ने समझाया कि उसने अपनी मौत का नकली नाटक किया था, इस बात को सुनते ही लोग उन पर भावनाओं पर चोट पहुंचाने का आरोप लगाने लग जाते हैं.  

ये भी पढ़ें:Crypto Queen: दुनिया को लूटकर फ़रार हुई मोस्ट वांटेड क्रिप्टोक्वीन कौन है? इसके लौटने की खबर से मचा है कोहराम

#Brazilian #Man #Balthazar #Lemos #Fake #Death #People #Attend #Funeral

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button