BJP Will Change State President In Madhya Pradesh Karnataka Gujarat And Kerala

BJP State President News: लोकसभा चुनाव 2024 को होने में ज्यादा वक्त नहीं बचा है. तमाम राजनीतिक दल चुनावों की तैयारी में हैं. भरतीय जनता पार्टी (बीजेपी) भी खुद को और मजबूत करने के लिए नई-नई रणनीतियां बना रही है.
बीजेपी ने मंगलवार (04 जुलाई) को चार राज्यों में अपने प्रदेश अध्यक्ष बदले हैं. इसके बाद अब पार्टी 6 अन्य राज्यों में भी नए अध्यक्षों की घोषणा जल्द कर सकती है. इनमें कर्नाटक, गुजरात, केरल, हरियाणा, जम्मू कश्मीर और मध्य प्रदेश जैसे राज्य शामिल हैं जहां के अध्यक्ष बदले जाएंगे.
इन नेताओं को बनाया जा सकता है प्रदेश अध्यक्ष
एबीपी के सूत्रों को मिली जानकारी के अनुसार, कर्नाटक से शोभा करंदलाजे या अस्वथ नारायण, केरल से वी मुरलीधरन, गुजरात में मनसुख मंडाविया या पुरुषोत्तम रूपाला, हरियाणा से कृष्णपाल गुज्जर या राम विलास शर्मा नए अध्यक्ष बनाए जा सकते हैं.
वहीं, जम्मू कश्मीर से डॉ जितेंद्र सिंह या सांसद जुगुल किशोर और मध्य प्रदेश में नरेंद्र सिंह तोमर या प्रह्लाद पटेल को प्रदेश अध्यक्ष बनाया जा सकता है. नामों को लेकर लगातार मंथन जारी है.
किन चार राज्यों के बदले प्रदेश अध्यक्ष?
आंध्र प्रदेश में पूर्व केंद्रीय मंत्री डी. पुरंदेश्वरी, पंजाब में सुनील जाखड़, झारखंड के लिए बाबूलाल मरांडी और तेलंगाना में केंद्रीय मंत्री जी. किशन रेड्डी को नए प्रदेश अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया है.
बीजेपी ने 7 जुलाई को बुलाई बैठक
इसके साथ ही बीजेपी ने 7 जुलाई को सभी प्रदेश अध्यक्षों, प्रदेश महासचिवों और प्रदेश प्रभारियों की बैठक बुलाई भी है. इस बैठक की अध्यक्षता बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और राष्ट्रीय महासचिव बीएल संतोष करेंगे.
इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार (3 जुलाई) को केंद्रीय मंत्रिपरिषद की बैठक की अध्यक्षता की थी. इसमें लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर चर्चा की गई थी. पार्टी में किए गए इन बदलावों को काफी अहम माना जा रहा है.
ये भी पढ़ें:
#BJP #Change #State #President #Madhya #Pradesh #Karnataka #Gujarat #Kerala