BJP Historic Performance In 2024 Lok Sabha Election India Today C Voter Survey Disappoints Congress Opposition

Mood Of The Nation Survey for Lok Sabha Election: लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियां चल रही हैं. अपनी पिछली राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक से बीजेपी लोकसभा चुनाव के लिए मिशन मोड में आ गई हैं, वहीं कांग्रेस समेत बाकी दल अभी इसके लिए रणनीतियां बना रहे हैं. कुछ विपक्षी दलों को अब भी आस है कि चुनाव के एन पहले तक थर्ड फ्रंट अस्तित्व में आ जाएगा.
इस बीच जनता की नब्ज बताने वाले एक सर्वे ने राजनीतिक हल्कों में उथल-पुथल मचा दी है. ‘मूड ऑफ द नेशन’ सर्वे के नतीजों में दावा किया गया है कि अगर आज चुनाव हुए तो देश में एक बार फिर से बीजेपी की अगुवाई वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की सरकार बनेगी. यह सर्वे हाल में इंडिया टुडे के लिए सी-वोटर ने किया, जिसके नतीजे न्यूज चैनल पर प्रसारित किए गए, जिसे लेकर कई नेताओं की प्रतिक्रियाएं भी सामने आ चुकी हैं.
आज हुए चुनाव तो किसकी बनेगी सरकार?
सर्वे के मुताबिक, आज हुए चुनाव तो देश की 543 लोकसभा सीटों में से 298 पर एनडीए का कब्जा होगा, 153 सीटें कांग्रेस के नेतृत्व वाले गठंबधन यूपीए के खाते में जाएंगी और अन्य क्षेत्रीय दलों के हिस्से 92 सीटें जाएंगी.
सर्वे में यह भी दावा किया गया है कि देश के सबसे बड़े राज्य (लोकसभा सीटों के लिहाज से) में भी बीजेपी आज चुनाव होने पर सबसे ज्यादा सीटें हासिल करेगी. यानी देश हो या देश का सबसे बड़ा सूबा, उत्तर प्रदेश, सर्वे के मुताबिक बीजेपी दोनों स्तर पर ऐतिहासिक प्रदर्शन करेगी.
सर्वे में क्या हैं उत्तर प्रदेश को लेकर नतीजे?
सबसे पहले आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में लोकसभा की 80 सीटें हैं. पिछले दो बार के आम चुनाव में बीजेपी और एनडीए ने इस राज्य में धूम मचाई है. 2014 के आम चुनाव में यूपी में बीजेपी को 80 सीटों में से 71 पर जीत मिली थी और एनडीए के लिहाज से 73 सीटें इस गठबंधन को मिली थीं. वहीं, 2019 के आम चुनाव में यूपी में बीजेपी को 62 सीटें और एनडीए को 64 सीटें मिली थीं. देखा जाए तो 2019 में बीजेपी का मामला उसके पहले के प्रदर्शन के मुताबिक कुछ गड़बड़ा गया था लेकिन सबसे ज्यादा सीटें उसी ने जीती थीं. अब अगर मूड ऑफ द नेशन सर्वे के नतीजे देखें तो आज चुनाव होने पर एनडीए को सूबे की 80 सीटों में से 70 पर जीत मिल सकती है यानी बीजेपी 2014 की कहानी यहां दोहरा सकती है.
एक बार फिर स्पष्ट कर दें कि सर्व के नतीजे 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर नहीं हैं, बल्कि ‘आज हुए चुनाव तो किसकी सरकार बनेगी’ सवाल पर आधारित हैं, जिनसे इस कयासबाजी को बल मिलता है कि 2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी देश और देश के सबसे बड़े सूबे के मामले में ऐतिहासिक प्रदर्शन कर सकती है. बीजेपी के पक्ष में हालिया सर्वे के नतीजे विपक्षी दलों की नींद उड़ाने का काम कर रहे हैं. हालांकि, कुछ राज्यों में मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस भी इन नतीजों में बेहतर प्रदर्शन करती हुई दिख रही हैं, जिनमें कर्नाटक महाराष्ट्र और बिहार शामिल हैं.
कांग्रेस समेत तमाम विपक्षी दलों की कैसे उड़ रही नींद?
कांग्रेस समेत तमाम विपक्षी दलों की नींद उड़ने वाली बात इसलिए कही जा रही है क्योंकि मूड ऑफ द नेशन सर्वे में देश के मामले में 543 लोकसभा सीटों में से 153 सीटें कांग्रेस की अगुवाई वाले यूपीए को मिलती दिखाई गई हैं, वहीं 92 सीटें अन्य दलों में जाती हुई बताई गई हैं. देश में सरकार बनाने के लिए बहुमत का आंकड़ा 272 का है. इस लिहाज से यूपीए और बाकी दलों की सीटों को जोड़ भी दिया जाए तो रिजल्ट 254 होता है जो अनिवार्य 272 के बहुमत के आंकड़े से कम है यानी मौजूदा सर्वे के नतीजे एक बार फिर से बीजेपी की सरकार बनाते हुए दिख रहे हैं.
जाहिर है, सर्वे के नतीजे अगर कांग्रेस समेत बाकी दल सीरियसली लेते हैं तो उन्हें ये कहीं न कहीं विचलित करेंगे. हालांकि, अभी चुनाव में करीब डेढ़ साल का वक्त है तो मूड वाले ये नतीजे सभी दलों को कड़ी से कड़ी मेहनत करने के लिए प्रेरित भी कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें- दक्षिण भारत में बीजेपी की चुनौतियां, आंकड़ों में जानिए क्यों 2024 में आसान नहीं होगा सफर
#BJP #Historic #Performance #Lok #Sabha #Election #India #Today #Voter #Survey #Disappoints #Congress #Opposition