Bipasha Basu Spotted With Husband Karan Singh Grover On Valentines Day Feels Guilty For Leaving Daughter Devi At Home | वैलेंटाइन डे पर पति Karan के साथ डेट नाइट पर निकली Bipasha Basu को हुआ गिल्ट, बोलीं

Bipasha Basu Karan Singh Grover: बॉलीवुड एक्ट्रेस बिपाशा बसु और उनके पति-एक्टर करण सिंह ग्रोवर वैलेंटाइन के दिन मुंबई में स्पॉट किए गए. ये पहला मौका है जब कपल अपनी नन्ही सी जान देवी को घर पर छोड़कर बाहर निकला था. हालांकि न्यू मॉम बिपाशा को हबी करण के साथ डेट नाइट पर भी बेटी की याद सताती रही. इस दौरान एक्ट्रेस जल्द से जल्द देवी के पास पहुंचने के लिए उतावली दिखीं.
बिपाशा बसु को बेटी को छोड़कर आने का हुआ गिल्ट
बता दें कि वैलेंटाइन पर शहर में स्पॉट हुए बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर की तस्वीरें पैपराजी ने जमकर क्लिक की. इस दौरान बिपाशा शॉर्ट ब्लैक ड्रेस पर व्हाइट फ्लोरल डिटेलिंग में काफी गॉर्जियस लग रही थीं. वहीं दूसरी और करण ऑल ब्लैक लुक में डैपर लग रहे थे. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में बिपाशा कहती सुनी जा सकती हैं कि ये पहली बार है कि वे बेटी को छोड़कर घर आई हैं और इसके लिए उन्हें काफी गिल्ट भी फील हो रहा है. बिपाशा कहती हैं, “ अरे उसको छोड़कर आना पड़ा, बहुत मॉम गिल्ट हो रहा है फर्स्ट टाइम निकली हूं. वैलेंटाइन्स डे के लिए सब बोले-जाना चाहिए, थोड़ा एक दूसरे के लिए भी वक्त निकालो.”
बिपाशा-करण की बेटी 3 महीने की हुई
बता दें कि बिपाशा बसु और करण ने पिछले साल नवंबर में अपनी प्यारी बेटी देवी का वेलकम किया था. हाल ही में कपल ने बेटी के तीन महीने की होने पर सेलिब्रेशन भी किया था और इसकी तस्वीरें भी अपने इंस्टा पर शेयर की थी. तस्वीर को शेयर करते हुए बिपाशा ने लिखा था, “देवी 3 महीने की हो गई है, इसलिए उसके साथ हर सेकेंड तेजी से… हमारे लिए सबसे अच्छी याद है पापा और मम्मा ओवर द मून हैं #newparents #monkeylove #newmom #स्वीटबेबीगर्ल #gratitude #love #blessed # जयमातादी #दुर्गादुर्गा.”
करण सिंह ग्रोवर और बिपाशा ने 2016 में की थी शादी
बता दें कि बिपाशा बसु ने एक्टर करण सिंह ग्रोवर से साल 2016 में शादी की थी. वहीं शादी के छह साल बाद बिपाशा ने 12 नवंबर 2022 को देवी को जन्म दिया था. इसकी जानकारी खुद कपल ने सोशल मीडिया के जरिए सभी के साथ शेयर की थी.
वर्कफ्रंट की बात करें तो बिपाशा आखिरी बार साल 2015 में आई फिल्म ‘अलोन’ में नजर आई थीं. फिर साल 2016 में उन्होंने शादी कर ली और फिल्मों से दूरी बना ली. एक्ट्रेस भले ही फिल्मों से दूर हो लेकिन वो सोशल मीडिया पर हमेशा एक्टिव रहती हैं. जहां वो फैंस के साथ अपनी लाइफ की हर अपडेट शेयर करती रहती हैं.
#Bipasha #Basu #Spotted #Husband #Karan #Singh #Grover #Valentines #Day #Feels #Guilty #Leaving #Daughter #Devi #Home #वलटइन #ड #पर #पत #Karan #क #सथ #डट #नइट #पर #नकल #Bipasha #Basu #क #हआ #गलट #बल