Bigg boss 2 winner ashutosh kaushik leave industry just after hitting the fame now running dhaba in saharanpur mc stan

मुंबई. ‘बिग बॉस 16’ (Bigg Boss 16) का रविवार की देर रात फाइनल एपिसोड टेलीकास्ट कर दिया गया. ‘बिग बॉस 16’ में एमसी स्टेन ने बाजी मार ली है. स्टेन ने प्रियंका चहर चौधरी और शिव ठाकरे को पीछे छोड़ यह ट्रॉफी अपने नाम की है. हर साल की तरह इस साल भी बिग बॉस के ताज की भी घोषणा के बाद से ही धूम रही. सोशल मीडिया पर एमसी स्टेन छाए हुए हैं. ट्विटर पर एमसी स्टेन पहले नंबर पर ट्रेंड करते रहे.
बिग बॉस के विनर को प्राइस मनी के साथ खूब शौहरत भी मिलती है. स्टेन को खूबसूरत ट्रॉफी के अलावा 31 लाख 80 हजार रुपये और ग्रैंड आई10 नियोस कार विनर के तौर पर दी गई है. इससे पहले के सीजन में बिग बॉस जीतने वाले कई कंटेस्टेंट आज एंटरटेनमेंट की दुनिया में कम ही नजर आते हैं. बिग बॉस के एक विनर ऐसे भी हैं जो वर्तमान में ढावा चलाते हैं.
साथ ही अपने हक को लेकर हाईकोर्ट के चक्कर भी काट चुके हैं. इनका नाम है आशुतोष कौशिक. आशुतोष कौशिक ने साल 2008 में बिग बॉस का दूसरा सीजन जीता था. इस सीजन को जीतने के बाद आशुतोष कौशिक को काफी पहचान भी मिली थी. उत्तर प्रदेश के सहारनपुर के रहने वाले आशुतोष इन दिनों अपने होमटाउन में ही ढाबा चलाते हैं. आशुतोष ने साल 2007 में रोडीज जीता था. इसके बाद ही वे मुंबई से अपने शहर वापस लौट गए. इसके बाद आशुतोष को बिग बॉस के लिए बुलाया गया.
खुद साझा की पूरी जर्नी
साल 2021 में हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में आशुतोष ने अपनी जर्नी को लेकर खुलकर बात की थी. आशुतोष बताते हैं कि ‘मुझे कम उम्र में ज्यादा चीजें मिल गईं. भगवान की कृपा से ये सब हो पाया है. मैंने इसके लिए कोई खास मेहनत नहीं की थी. मैं बिग बॉस जीतने के बाद वापस अपने शहर सहारनपुर लौट आया. मुझे मेरे परिवार की जिम्मेदारी संभालनी थी इसलिए मुंबई में नहीं रह सका. घर आकर मैंने अपनी बहन को पढ़ाया और वो आज इंग्लैंड में काम करती है.’
रातों-रात मिल गई सफलता
आशुतोष ने बिग बॉस जीतने के बाद रातों-रात जो सफलता हासिल की थी वह चंद दिनों में ही चलती बनी. कुछ ही सालों बाद आशुतोष को लोगों ने भुला दिया. हालांकि अपनी पहचान कायम रखने के लिए आशुतोष ने अभिनय में भी हाथ आजमाया. लेकिन उन्हें सफलता हासिल नहीं हुई. आशुतोष ने साल 2012 में आई फिल्म किस्मत लव पैसा दिल्ली और 2013 में आई जिला गाजियाबाद फिल्म में अहम किरदार भी किए हैं. इसके बाद भी आशुतोष को दर्शकों का प्यार नहीं मिला.
हाईकोर्ट के लगाने पड़े चक्कर
अब आशुतोष अपने होमटाउन सहारनपुर में ढाबा चलाते हैं. अपने एक केस को लेकर आशुतोष कई बार हाईकोर्ट के चक्कर भी काट चुके हैं. दरअसल साल 2009 में आशुतोष को ड्रिंक और ड्राइव के केस में अरेस्ट किया गया था. इसके बाद से इसकी खबरें इंटरनेट पर छाई रहती थी. इससे परेशान होकर आशुतोष ने मुंबई हाईकोर्ट में उनकी डिजिटल प्रजेंस क्लियर कराने के लिए अर्जी दी थी. आशुतोष ने साल 2020 में कोरोना महामारी के दौरान अपने घर की छत पर ही शादी कर ली है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bigg boss
FIRST PUBLISHED : February 13, 2023, 07:11 IST
#Bigg #boss #winner #ashutosh #kaushik #leave #industry #hitting #fame #running #dhaba #saharanpur #stan