Bhiwani Car Case : नासिर-जुनैद की जान जाने से मचा बवाल… क्या है पीछे का सच ?
भरतपुर जिले गोपालगढ़ के रहने वाले दो लोगों की हरियाणा के भिवानी में उनकी ही बोलेरो जीप में जलकर मौत होने का मामला सामने आया है. हरियाणा पुलिस को जली हुई जीप और उसमे दो लोगों के जले हुए शव भी बरामद हुए है.
जानकारी के मुताबिक गोपालगढ़ थाना क्षेत्र के गांव घाटमीका के रहने वाले खालिद ने गुरुवार को पुलिस में मामला दर्ज कराया है कि उसके चचेरे भाई जुनैद और नासिर अपनी बोलेरो गाड़ी से किसी काम से गए थे, लेकिन गोपालगढ़ के पीरुका गांव के जंगलों मे उनका अज्ञात लोगों ने उनका अपहरण कर उनके साथ मारपीट की थी. मुझे जानकारी मिली है की हरियाणा के रहने वाले अनिल, श्रीकांत, रिंकू सैनी, लोकेश सिंगला, मोनू आदि लोग मेरे चचेरे भाइयों को अपहरण कर अकेले में ले गए थे, जहां उन्होंने मारपीट की और बाद में उनको जीप में डालकर जिंदा जला दिया. मेरे चचेरे भाइयों को मारने वाले लोग बजरंग दल से ताल्लुक रखते हैं.
#Bhiwani #Car #Case #नसरजनद #क #जन #जन #स #मच #बवल.. #कय #ह #पछ #क #सच