भारत
Bharat Jodo Yatra Closing Ceremony Rahul Gandhi Said About Lord Shiva And Islam Connection

Bharat Jodo Yatra: श्रीनगर के शेर-ए-कश्मीर स्टेडियम में भारी बर्फबारी के बीच सोमवार (30 जनवरी) को कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा के समापन समारोह आयोजित हुआ. भारत जोड़ो यात्रा के समापन के मौके पर राहुल गांधी ने भगवान शिव की सोच और इस्लाम के बीच कनेक्शन की बात कही. उन्होंने लोगों को फना शब्द का मतलब समझाया.
राहुल गांधी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि एक तरफ शिवजी की सोच है. थोड़ी सी गहराई में जाएंगे, तो इसे शून्यता कहते हैं. उन्होंने कहा कि शिवजी की सोच है, अपने आप पर, अपने अहंकार पर, अपने विचारों पर आक्रमण करना. उन्होंने कहा कि दूसरी तरफ इस्लाम में इसे फना कहा जाता है. सोच वही है.
ये भी पढ़ें:
#Bharat #Jodo #Yatra #Closing #Ceremony #Rahul #Gandhi #Lord #Shiva #Islam #Connection