Best Multicap Mutual Funds These 10 MFs Returns Up To 40 Per Cent In Last One Year

घरेलू शेयर बाजार फिर से रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड बनाने लगा है. हर रोज यह नये उच्च स्तर पर पहुंच रहा है. तमाम एनालिस्ट भारतीय बाजार की आगे की संभावनाओं को लेकर भी आश्वस्त दिखते हैं. आज सेंसेक्स ने 65 हजार अंक के स्तर को पार किया है, लेकिन कई सारे एनालिस्ट का मानना है कि यह जल्दी ही 1 लाख अंक के स्तर को भी पार कर सकता है. बाजार की इस तेजी का फायदा उठाकर उसकी चाल से भी कई गुणा ज्यादा तेज पैसा बनाया जा सकता है और इसमें म्यूचुअल फंड आपकी मदद कर सकते हैं.
लगातार बन रहा है रिकॉर्ड
जुलाई महीने के पहले कारोबारी दिन यानी 3 जुलाई को बीएसई का 30 शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स करीब 500 अंकों की छलांग लगाकर 65,200 अंक के पार निकल गया. कारोबार के दौरान यह 65,300 अंक के उच्च स्तर तक पहुंचा, जो पिछले 52 सप्ताह का इसका नया उच्च स्तर है. इसी तरह एनएसई निफ्टी 133 अंक की छलांग लगाकर 19,325 अंक के पास बंद हुआ. यह निफ्टी का नया क्लोजिंग हाई है.
ऐसा रहा है साल भर में बाजार
पिछले एक साल के दौरान बीएसई सेंसेक्स में 22 फीसदी से ज्यादा की तेजी आई है. निफ्टी भी इस दौरान लगभग 22 फीसदी तेज हुआ है. इस साल दोनों प्रमुख घरेलू शेयर सूचकांक करीब 6-6 फीसदी की बढ़त लेने में कामयाब हुए हैं. वहीं जून महीने के दौरान इनमें करीब 4-4 फीसदी की तेजी आई है. आज हम आपको कुछ ऐसे मल्टी कैप फंड के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने इस अवधि में बाजार को काफी पीछे छोड़ा है.
मल्टी कैप फंड के ये फायदे
मल्टी कैप फंड कई लिहाज से फायदेमंद साबित होते हैं. खासकर ये बाजार की उथल-पुथल से निवेशकों का बचाव करते हैं. इसे ऐसे समझिए. एक ही अवधि में लार्ज कैप, मिड कैप या स्मॉल कैप कंपनियों का प्रदर्शन एक जैसा नहीं रहता. जैसे इस साल की बात करें तो अब तक बड़ी कंपनियों का प्रदर्शन खास नहीं रहा है, लेकिन मिड कैप और स्मॉल कैप ने अच्छा प्रदर्शन किया है. इसका फायदा उठाने के लिए मल्टी कैप फंड हर कैटेगरी में एक तय हिस्सा निवेश करते हैं. इससे उन्हें तब भी मदद मिलती है, जब कोई खास कैप नुकसान में चला जाता है. मल्टी कैप फंड अन्य म्यूचुअल फंड की तुलना में ज्यादा स्थिर माने जाते हैं.
10 सबसे शानदार मल्टी कैप फंड (Top10 Multicap Funds):
स्कीम का नाम | पिछले 1 साल का रिटर्न |
Nippon India Multicap Fund – Direct Plan – Growth | 38.60% |
HDFC Multicap Fund – Direct Plan – Growth | 39.39% |
Kotak Multicap Fund – Direct Plan – Growth | 32.89% |
Mahindra Manulife Multi Cap Fund – Direct Plan – Growth | 32.06% |
ITI Multi Cap Fund – Direct Plan – Growth | 30.81% |
IDFC Multicap Fund – Direct Plan – Growth | 30.65% |
Bandhan Multicap Fund – Direct Plan – Growth | 30.65% |
ICICI Prudential Multicap Fund – Direct Plan – Growth | 29.45% |
Axis Multicap Fund – Direct Plan – Growth | 29.01% |
Baroda BNP Paribas Multi Cap Fund – Direct Plan – Growth | 27.25% |
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.
ये भी पढ़ें: इन 10 स्मॉल कैप फंड ने दी बाजार को मात, साल भर में मिला 45 फीसदी तक रिटर्न
#Multicap #Mutual #Funds #MFs #Returns #Cent #Year