बिज़नेस

Best Multibagger Stocks Shares Of These Mahindra Group Companies Makes Investors Richer


महिंद्रा समूह देश के सबसे बड़े और पुराने कारोबारी घरानों में से एक है. यह समूह अभी भारत समेत कई देशों में वाहन (Automobiles), वाहनों के कल-पुर्जे (Auto Equipment), वित्तीय सेवा (Financial Services), सूचना प्रौद्योगिकी (Information Technologies), रियल एस्टेट (Real Estate) समेत कई सेक्टर्स में कारोबार कर रहा है. शेयर बाजार के हिसाब से देखें तो यहां समूह की आठ कंपनियां मौजूद हैं. इनमें से 05 कंपनियों ने तो बीते एक साल के दौरान 100 फीसदी से ज्यादा तक का रिटर्न दिया है यानी इन्वेस्टर्स के पैसे को डबल किया है. वहीं बाकी की तीन कंपनियों के शेयरों ने फ्लैट या निगेटिव रिटर्न दिया है.

महिंद्रा सीआईई ऑटोमोटिव (Mahindra CIE Automotive): वाहनों के कल-पुर्जे बनाने वाली कंपनी महिंद्रा सीआईई ऑटोमोटिव (Mahindra CIE Automotive share price) ने बीते एक साल के दौरान सबसे ज्यादा रिटर्न दिया है. इसने इन्वेस्टर्स को अमीर बनाने के मामले में समूह की सभी अन्य कंपनियों को पीछे छोड़ दिया है. करीब साल भर पहले इसके एक शेयर का भाव 200 रुपये के आस-पास था, जो अभी 400 रुपये के पास पहुंच गया है. यानी इसने साल भर में 100 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दिया है और अपने इन्वेस्टर्स के पैसे को डबल बनाया है.

महिंद्रा एंड महिंद्रा फाइनेंशियल सर्विसेज (Mahindra & Mahindra Financial Services): महिंद्रा समूह की यह एनबीएफसी कंपनी भी बीते एक साल के दौरान मल्टीबैगर रिटर्न देने में कामयाब हुई है. मुख्य तौर पर छोटे शहरों और ग्रामीण बाजारों में मौजूद यह कंपनी ऑटो लोन बांटती है. पिछले एक साल में इसके शेयरों का भाव करीब 75 फीसदी ऊपर गया है. अभी इसके एक शेयर का भाव करीब 260 रुपये है.

महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra): समूह की इस फ्लैगशिप कंपनी का शेयर भी रिटर्न देने के मामले में पीछे नहीं है. पिछले कुछ समय में एक के बाद एक कई एसयूवी को लॉन्च कर कंपनी ने ऑटो सेगमेंट में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है. एक्सयूवी 300, एक्सयूवी 700 और थार जैसे वाहनों को लॉन्च करने के बाद कंपनी को खासी मदद मिली है. इसके दम पर कंपनी का शेयर पिछले एक साल के दौरान 65 फीसदी से ज्यादा की उछाल के साथ 1,370 रुपये के पास पहुंच गया है.

paisa reels

महिंद्रा हॉलिडेज एंड रिसॉर्ट्स इंडिया (Mahindra Holidays & Resorts India): कोरोना महामारी के कारण होटल, ट्रैवल जैसे सेक्टर्स पर काफी बुरा असर हुआ था. हालांकि अब महामारी का असर कम होने और नए मामलों में गिरावट आने के बाद ये सेक्टर्स तेजी से उबर रहे हैं. इसका फायदा इन सेक्टर्स की प्रमुख कंपनियों को हो रहा है. महिंद्रा समूह की महिंद्रा हॉलिडेज एंड रिसॉर्ट्स इंडिया का शेयर भी इस कारण पिछले एक साल में करीब 40 फीसदी चढ़ा है.

महिंद्रा लाइफस्पेस डेवलपर्स (Mahindra Lifespace Developers): पिछले एक साल मे महिंद्रा समूह की इस कंपनी का शेयर 25 फीसदी से ज्यादा मजबूत हुआ है. यह कंपनी रियल एस्टेट सेक्टर में काम करती है और बड़े आवासीय परियोजनाओं को डेवलप करती है. कई ब्रोकरेज हाउसेज आने वाले समय में भी इसके शेयरों से बेहतर प्रदर्शन करने की उम्मीद कर रहे हैं.

(डिस्क्लेमर: शेयर बाजार में पैसे लगाना जोखिम भरा हो सकता है. इस आर्टिकल में संबंधित शेयरों के बीते एक साल के प्रदर्शन के बारे में जानकारी दी गई है, जिसका भविष्य के प्रदर्शन के साथ कोई सीधा संबंध नहीं होता है. बाजार में पैसे लगाने से पहले खुद अच्छे से रिसर्च करें या वित्तीय सलाहकार की मदद लें.)

#Multibagger #Stocks #Shares #Mahindra #Group #Companies #Investors #Richer

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button