Beating Retreat Ceremony 2023 India Biggest Drone Show Classical Ragas At Vijay Chowk

Beating Retreat Ceremony 2023: देश के 74वें गणतंत्र दिवस का समारोह अभी पूरी तरह से समाप्त नहीं हुआ है. हर साल गणतंत्र दिवस के मौके पर 29 जनवरी की शाम को बीटिंग द रिट्रीट समारोह का आयोजन किया जाता है. ‘बीटिंग द रिट्रीट’ समारोह के साथ इस साल का गणतंत्र दिवस समारोह समाप्त हो जाएगा. इस समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, पीएम मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत कई गणमान्य लोग शामिल होंगे.
इस बार ‘बीटिंग द रिट्रीट’ सेरेमनी काफी खास होने वाली है. बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी को ध्यान में रखते हुए पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है. दिल्ली के विजय चौक पर आयोजित होने वाला यह ‘बीटिंग द रिट्रीट’ सेरेमनी में देश के सबसे बड़े ड्रोन शो का आयोजन किया जाएगा.
सबसे बड़े ड्रोन शो का आयोजन
इस साल ‘बीटिंग द रिट्रीट’ सेरेमनी में आयोजित होने वाले ड्रोन शो में 3,500 स्वदेशी ड्रोन शामिल होंगे. देश के इतिहास का सबसे बड़ा ड्रोन शो होगा. ये ड्रोन सहज तालमेल के माध्यम से राष्ट्रीय प्रतीकों और घटनाओं के असंख्य रूपों को दिखाया जाएगा. इस ड्रोन शो में स्टार्टअप इकोसिस्टम की सफलता को दिखाया जाएगा. बता दें कि ड्रोन को लेकर पीएम मोदी काफी संजीदा हैं. उनका मानना है कि आने वाला समय ड्रोन युग होने वाला है.
सेरेमनी में 29 धुनों को बजाया जाएगा
इसके अलावा बीटिंग रिट्रीट में पहली बार नॉर्थ और साउथ ब्लॉक के अग्रभाग पर पहली बार 3डी एनामॉर्फिक प्रोजेक्शन का आयोजन किया जाएगा. यह कार्यक्रम इस समारोह को और भी खास बना देगा. रक्षा मंत्रालय के अनुसार, सेना के तीनों अंग और राज्य पुलिस व CAPF के संगीत बैंड द्वारा ‘बीटिंग द रिट्रीट’ सेरेमनी में 29 धुनों को बजाया जाएगा. समारोह की शुरुआत अग्नीवीर धुन के साथ शुरू होगी.
कार्यक्रम में बजाई जाएंगी ये धुनें
तीनों सेनाएं ‘अल्मोड़ा’, ‘केदारनाथ’, ‘संगम दूर’, ‘सतपुड़ा की रानी’, ‘भागीरथी’, ‘कोंकण सुंदरी’ जैसी मोहक धुनें बजाएंगी. रक्षा मंत्रालय ने बताया, वायु सेना के बैंड ‘अपराजेय अर्जुन’, ‘चरखा’, ‘वायु शक्ति’, ‘स्वदेशी’ धुन बजाएंगे. वहीं नौसेना के बैंड ‘एकला चलो रे’, ‘हम तैयार हैं’ और ‘जय भारती’ की धुनें बजाएंगे. इंडियन आर्मी का बैंड ‘शंखनाद’, ‘शेर-ए-जवान’, ‘भूपाल’, ‘अग्रणी भारत’, ‘यंग इंडिया’, ‘कदम कदम बढ़ाए जा’, ‘ड्रमर्स कॉल’ और ‘ऐ मेरे वतन के’ बजाएगा. कार्यक्रम का समापन ‘सारे जहां से अच्छा’ की धुन के साथ होगा.
बंद रहेंगी यह सड़कें
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की ओर से जारी एडवाइजरी के अनुसार, रविवार (29 जनवरी) को दोपहर 2 बजे से रात 9.30 बजे तक विजय चौक पर यातायात वाहनों का आना-जाना प्रतिबंधित होगा. साथ ही एडवाइजरी में आगे बताया कि विजय चौक और सी हेक्सागोन के बीच कर्तव्य पथ की ओर जाना भी प्रतिबंधित रहेगा. ट्रैफिक पुलिस ने यात्रियों को रिंग रोड, रिज रोड, अरबिंदो मार्ग, मदरसा टी-प्वाइंट, लोदी रोड, सुब्रमण्यम भारती मार्ग, सफदरजंग रोड, कमाल अतातुर्क मार्ग, रानी झांसी रोड, मिंटो रोड से जाने की सलाह दी है.
#Beating #Retreat #Ceremony #India #Biggest #Drone #Show #Classical #Ragas #Vijay #Chowk