भारत

BBC IT Raid Income Tax Department Source Says Search Being Done After Getting Some Information | BBC IT Raid: कुछ जानकारी मिली थी, उसके आधार पर सर्च किया जा रहा है

[ad_1]

IT Raid On BBC Office: बीबीसी के दिल्ली और मुंबई स्थित दफ्तर पर आयकर विभाग का सर्वे चल रहा है. सूत्रों का कहना है कि 12 से 15 लोगों की एक टीम बीबीसी के दिल्ली कार्यालय में ‘सर्वे’ कर रही है. इनकम टैक्स विभाग के सूत्रों ने इसे एक ‘सर्च’ बताया है. उनका कहना है कि कुछ जानकारी मिली थी उसी के आधार पर सर्च किया जा रहा है. ऐसा कई जगहों पर हो रहा है. फिलहाल कुल कितनी लोकेशन है यह साफ नहीं कहा जा सकता. 

सूत्रों से यह भी खबर सामने आ रही है कि बीबीसी के दिल्ली और मुंबई स्थित दफ्तर में वित्त विभाग के खाते में कुछ दस्तावेजों का सत्यापन किया जा रहा है. विभाग ने अकाउंट सेक्शन के व्यक्तियों के कुछ मोबाइल फोन और लैपटॉप-डेस्कटॉप जब्त कर लिए हैं. आयकर विभाग के सूत्रों का कहना है कि आयकर अधिकारी सभी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस का बैकअप लेंगे. इसके बाद कर्मचारियों को उनके मोबाइल और लैपटॉप वापस किए जाएंगे. 

बीबीसी डॉक्यूमेंट्री ने मचाया बवाल 

हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) और गुजरात दंगों पर बनी बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री (BBC Documentary) को लेकर काफी विवाद खड़ा हुआ था. यह मुद्दा संसद से सड़क तक हर जगह उठा था. केंद्र सरकार की तरफ से इस डॉक्यूमेंट्री को लेकर काफी विरोध भी हुआ था और उसे कई जगहों से ब्लॉक कर दिया गया था. अब इस ने एक बार फिर से जोर पकड़ लिया है. तमाम विपक्षी दल इस मुद्दे को लेकर केंद्र पर हमलावर हैं. 

ये भी पढ़ें: 

IT Raid: बीबीसी के दिल्‍ली-मुंबई स्थित दफ्तर पर इनकम टैक्‍स का छापा, अकाउंट सेक्शन में सभी के मोबाइल सीज

#BBC #Raid #Income #Tax #Department #Source #Search #Information #BBC #Raid #कछ #जनकर #मल #थ #उसक #आधर #पर #सरच #कय #ज #रह #ह

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button