बिज़नेस

Bajaj Allianz Life Insurance Survey Says Financial Security For Family Becomes India Top Life Goal After Covid


Survey Report: प्राइवेट जीवन बीमा कंपनी बजाज आलियांज लाइफ इंश्योरेंस के ‘बजाज आलियांज लाइफ इंडियाज लाइफ गोल्स प्रिपेयर्डनेस सर्वे 2023’ के दूसरे संस्करण में कई खुलासा किया गया है. लोग अब जीवन बीमा को लेकर काफी गहराई से सोच रहे हैं. रिपोर्ट में खुलासा किया गया है कि भारतीय रिस्क फ्री लाइफ के लिए सुरक्षा योजनाओं में निवेश कर रहे हैं. कोविड के बाद परिवार की वित्तीय सुरक्षा प्राथमिक लक्ष्य रही है. 

71 प्रतिशत भारतीयों ने इसे अन्य टारगेट की तुलना में ज्यादा प्राथमिकता दी है. इस सर्वे में पाया गया है कि रिटायरमेंट प्लानिंग, संतुलित जीवन शैली अपनाना और बच्चों की शिक्षा प्रदान करना जीवन के टॉप टारगेट में शामिल है. भारतीयों के जीवन लक्ष्यों की संख्या 2019 के मुकाबले 5 से दोगुना बढ़कर 2023 में 11 हो गई. 

फिटनेस पर ज्यादा फोकस

इस सर्वे में खुलासा किया गया है कि स्वास्थ्य लक्ष्यों को लोगों ने प्राथमिकता दी है और 65 फीसदी भारतीयों के पास स्वास्थ्य और फिटनेस के लक्ष्य को पूरा किया है. वहीं सेवानिवृत्ति योजना, संतुलित जीवन शैली और बच्चों की शिक्षा प्राथमिकता बनी हुई है. इसके अलावा, कैरियर में उन्नति, विदेश यात्रा और वृद्ध माता-पिता की देखभाल करना जीवन के शीर्ष लक्ष्यों में शामिल हैं. 

बुजुर्ग माता-पिता महत्वपूर्ण लक्ष्य 

वहीं नए फोकस क्षेत्र में करियर में तरक्की, विदेशी यात्रा और बुजुर्ग माता-पिता की देखभाल करना भी भारतीयों के लिए महत्वपूर्ण जीवन लक्ष्य के रूप में उभर रहा है. सबसे खास बात ये हैं कि लक्ष्यों की औसत संख्या 2019 के मुकाबले 5 से बढ़कर 2023 में 11 हो गई. इसके अलावा, लाइफ गोल्स प्रिपेयर्डनेस इंडेक्स की संख्या 47 रही, क्योंकि महामारी के बाद लोगों के जीवन के गोल्स बढ़े हैं. 

paisa reels

अलग-अलग कैटेगरी में भारत के शीर्ष जीवन लक्ष्य

  • 71 फीसदी उत्तरदाताओं ने अपने परिवार की वित्तीय सुरक्षा को जीवन का सबसे महत्वपूर्ण लक्ष्य माना है
  • कोविड के बाद, 84 फीसदी भारतीय संतुलित जीवन जीने की इच्छा रखते हैं, जबकि 2019 में यह आंकड़ा 51 फीसदी था
  • 2 में से 1 भारतीय संतुलित जीवन जीना के लक्ष्य को पाना चाहते हैं.
  • 3 में से 2 भारतीयों के स्वास्थ्य और जीवन लक्ष्यों में वर्ष 2019 के 35 फीसदी की तुलना में बढ़ोतरी हुई है
  • शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ होना शीर्ष 5 जीवन लक्ष्यों में से एक है
  • गैर-महानगरीय क्षेत्रों में स्वास्थ्य लक्ष्यों में पहले की अपेक्षा 33 फीसदी अंक का तेजी से उछाल आया है
  • विशेष रूप से महानगरों में रहने वाले ऐसे भारतीय लोगों और युवा उपभोक्ताओं जो यात्रा लक्ष्यों को लेकर चल रहे हैं उनकी संख्या में 2019 की तुलना में दुगुनी बढ़ोतरी हुई है. 
  • वेतनभोगी या व्यवसाय क्षेत्र में 10 में से 8 भारतीयों के जीवन लक्ष्य करियर से जुड़े है और इनकी संख्या 2019 की तुलना में 1.5 गुना ज्यादा है.
  • 4 में से 1 भारतीय का लाइफ गोल उच्च शिक्षा हासिल करने को लेकर है
  • बुजुर्ग माता-पिता की पर्याप्त देखभाल को लेकर 40 फीसदी लोगों ने प्राथमिकता दी है
  • सामाजिक प्रभाव कायम करने के लिए योगदान देने के इच्छुक भारतीयों की संख्या में 1.6 गुनी बढ़ी है. 

सर्वे के रिपोर्ट को जारी करते हुए बजाज आलियांज लाइफ इंश्योरेंस के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी, तरुण चुघ ने कहा कहा कि यह भारत की विकास अर्थव्यवस्था के मजबूत सिद्धांतों और भारतीयों में बढ़ते आत्मविश्वास को दर्शाता है. 

ये भी पढ़ें

Akasa Air: एयर इंडिया के बाद अब अकासा एयर भी दे रही नए विमानों का बड़ा ऑर्डर, इंटरनेशनल सेवा शुरू करने का है प्लान

#Bajaj #Allianz #Life #Insurance #Survey #Financial #Security #Family #India #Top #Life #Goal #Covid

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button