भारत

Bageshwar Dham Controversy An Social Reformer Shyam Manav Gets Police Security ANN


Bageshwar Dham Controversy: बागेश्वर धाम के कथावाचक धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को ठग बताने वाले श्याम मानव (Shyam Manav) की जिंदगी अब पूरी तरह बदल गई है. 8 जनवरी को श्याम मानव ने बागेश्वर सरकार की पुलिस में शिकायत की थी, जिसमें उन्‍होंने धीरेंद्र शास्त्री पर पाखंड फैलाने के आरोप लगाए थे. अब श्याम मानव का कहना है कि उन्‍हें आए रोज धमकियां मिल रही हैं.

श्याम मानव अब चिंतित रहते हैं. उन्‍होंने शुक्रवार (27 जनवरी) को मीडिया से बात करते हुए कहा, ”मेरी जान को खतरा है. मैंने पुलिस में शिकायत की, जिसके बाद मेरी सुरक्षा बढ़ाई गई है, पुणे में मेरे बेटे की भी सुरक्षा बढ़ाई गई है क्योंकि धमकी उसी के फोन पर मिली थी.” अपनी हत्‍या की आशंका व्‍यक्‍त करते हुए मानव ने कहा कि अब तक नरेंद्र दाभोलकर, गोविंद पानसरे, कलबुर्गी और गौरी लंकेश ऐसी चार हत्याएं हो चुकी हैं.

‘मेरी भी हो सकती है हत्या’
श्याम मानव ने कहा, ”मेरी भी हत्या हो सकती है.. और ऐसी आशंका मुझे काफी पहले से है. शायद पहला नंबर मेरा ही था, लेकिन अब तक ऐसा नहीं हुआ. इसके पीछे कौन से हिंदू संगठन है यह सब को मालूम है. पुलिस भी इस बारे में सब जानती है.” उन्‍होंने कहा कि पुलिस इस मामले की पूरी जांच करे. गृह मंत्री देवेंद्र फडणवीस इस बारे में सब जानते हैं, वे इसकी जांच करवाएंगे.

पुलिस के कड़े पहरे में श्याम मानव
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, श्याम मानव को फोन पर धमकियां मिल रही हैं. अब वे पुलिस के कड़े पहरे में हैं. उनसे मिलने वालों को तलाशी के बाद ही उन तक पहुंचने दिया जाता है. पत्रकारों को भी उनसे इंटरव्यू लेने की परमिशन तभी मिलती है जब समिति के कार्यकर्ता या खुद श्याम मानव उसके लिए तैयार होते हैं.

यह भी पढ़ें: जब 1957 की डिबेट में भारतीय छात्र ने अपने जवाब से कर दी ब्रिटिश रिप्रजेंटेटिव की बोलती बंद, अब वायरल वीडियो पर शशि थरूर ने क्या कहा जानिए

#Bageshwar #Dham #Controversy #Social #Reformer #Shyam #Manav #Police #Security #ANN

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button