Ayushman Bharat Yojana | Ayushman Bharat Yojana: 5 लाख रुपये का उठाना है लाभ? तो आयुष्मान कार्ड बनवाने से पहले जान लीजिए ये बातें

Ayushman Card Yojana: केंद्र और राज्य सरकार की ओर से सरकारी योजनाएं चलाई जाती हैं. ये सरकारी योजनाएं देश के गरीब से लेकर मध्यम वर्ग और दूर दराज के इलाकों में रहने वाले लोगों को लाभ देती हैं. सरकार की ओर से पेंशन, बेरोजगारी भत्ता, आवास, राशन और बीमा का लाभ देने के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही हैं.
इसी तरह की एक योजना आयुष्मान भारत मिशन है, जिसमें पात्र लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई जाती हैं. इस योजना के तहत गरीब परिवारों को 5 लाख रुपये तक फ्री में इलाज का लाभ दिया जाता है. आयुष्मान डिजिटल भारत मिशन के तहत 20 करोड़ से हेल्थ रिकॉर्ड्स को डिजिटली रजिस्टर्ड किया जा चुका है. केंद्रीय स्वास्थ मंत्री मनसुख मंदाविया ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी है.
आयुष्मान योजना के तहत लाभ
आयुष्मान भारत योजना का नाम बदलकर ‘आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना-मुख्यमंत्री योजना’ किया गया है. इस योजना के तहत देश के सभी गरीब परिवारों को लाभ दिया जाता है और आप भी अगर इस योजना के तहत पात्र हैं तो 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज का लाभ उठा सकते हैं.
जानिए आपको लाभ मिलेगा या नहीं?
इस योजना के तहत पात्रता चेक करने के लिए सबसे पहले आपको सबसे पहले योजना के आधिकारिक पोर्टल pmjay.gov.in पर जाना होगा. अब ‘Am I Eligible’ विकल्प पर जाएं. आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा, जिसे यहां दर्ज कर दें. अब आपको कुछ जानकारी भरनी होगी. जानकारी भरने के बाद सबमिट कर दें. आपके स्क्रीन पर पूरी जानकारी दिख जाएगी.
कैसे कर सकते हैं आवेदन
अगर आप इस योजना के तहत आवेदन करना चाहते हैं तो आपको जरूरी दस्तावेजों के साथ इसके अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. इसके अलावा, आप जिला कार्यालय पर भी जाकर योजना के लिए अप्लाई कर सकते हैं और इसका लाभ उठा सकते हैं.
यह भी पढ़ें
#Ayushman #Bharat #Yojana #Ayushman #Bharat #Yojana #लख #रपय #क #उठन #ह #लभ #त #आयषमन #करड #बनवन #स #पहल #जन #लजए #य #बत