मनोरंजन

15 की उम्र में शादी, बनी 4 बच्चों की मां, पति से तलाक के बाद बच्चों का पेट पालने के लिए शुरू की एक्टिंग


05

leela chitnis movie with ashok kumra-2023-11-527305d46c7dceb4054933159093eea8

लीला चिटनिस को पहली सुपरहिट फिल्म 1937 में फिल्म ‘जेंटलमैन डाकू’ थी जिसमें वे एक पुरुष की ड्रेस में दिखीं और अपनी एक्टिंग से हर किसी को इंप्रेस किया. इसके बाद ही लीला चिटनिस के पास फिल्म के ऑफर्स की बाढ़ लग गई. उन्होंने ‘बॉम्बे टॉकीज’, ‘कंगन’, ‘आजाद’, ‘बंधन’ और ‘झूला’ जैसी कई फिल्में कीं. लीला चिटनिस की जोड़ी एक्टर अशोक कुमार के साथ खूब जमी थी और पर्दे पर फिल्मों में वे एक मां के रोल के लिए भी जानी जाती थीं. साल 1948 में आई फिल्म ‘शहीद’ में लीला चिटनिस, दिलीप कुमार की मां के किरदार में नजर आईं. अभिनेत्री ने 14 जुलाई 2003 को 93 साल की उम्र में दुनिया से अलविदा कहा था. (PC- Twitter)

#क #उमर #म #शद #बन #बचच #क #म #पत #स #तलक #क #बद #बचच #क #पट #पलन #क #लए #शर #क #एकटग

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button